Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram ने पेश किए नए एनालिटिक्स फीचर्स, क्रिएटर्स को ऐसे होगा फायदा

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Instagram नए एनालिटिक्स फीचर्स रोल आउट कर रहा है जिससे क्रिएटर्स को Reels Carousel और पोस्ट पर डीप लेवल पर एंगेजमेंट इनसाइट्स मिलेंगी। अब हर सेकंड का लाइक स्लाइड-वाइज रिएक्शन और फॉलोअर्स ग्रोथ से जुड़ी डिटेल मिलना संभव होगा। ये फीचर्स ग्लोबली रोल आउट हो रहे हैं ताकि क्रिएटर्स अपनी कंटेंट स्ट्रैटेजी को और भी टारगेटेड बना सकें।

    Hero Image
    Instagram में क्रिएटर्स के लिए फीचर्स पेश किए गए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram अब कंटेंट क्रिएटर्स को उनके पोस्ट की परफॉर्मेंस और ऑडियंस की इंटरेक्शन को और बेहतर समझने के लिए नए एनालिटिक्स फीचर्स रोल आउट कर रहा है। Meta के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने कहा है कि ये अपडेट्स क्रिएटर्स को ऑडियंस बिहेवियर को ज्यादा डिटेल में समझने में मदद करेंगे, खासकर ये कि कब और कैसे कोई यूजर उनके पोस्ट से जुड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reels और Carousels पर डीटेल्ड इनसाइट्स

    इसमें सबसे बड़ा एडिशन है Reel Like Insights, जिससे यूजर्स देख पाएंगे कि किसी व्यूअर ने ठीक किस सेकंड पर वीडियो को लाइक किया। ये इंटरएक्टिव चार्ट के जरिए दिखाया जाएगा, जिससे ये समझने में मदद मिलेगी कि किस मोमेंट पर लोगों की अटेंशन सबसे ज्यादा कैप्चर हुई। इसके साथ ही एनालिटिक्स सेक्शन में बाकी एंगेजमेंट मेट्रिक्स जैसे लाइक्स, शेयर, सेव, कमेंट्स और कितने अकाउंट्स ने Reel के साथ इंटरेक्ट किया, ये सब भी दिखेगा।

    Instagram ने Carousel Like Insights भी लॉन्च किया है, जो इसी तरह काम करता है लेकिन फोटो क्राउजल पोस्ट्स के लिए। ये टूल दिखाता है कि क्राउजल में किस स्लाइड को देखने के बाद किसी ने पोस्ट को लाइक किया। एक पाई चार्ट से ये बताया जाएगा कि फॉलोअर्स और नॉन-फॉलोअर्स में से कौन ज्यादा इंटरैक्ट कर रहा है, और किस स्लाइड को सबसे ज्यादा लाइक्स मिले।

    पहले क्रिएटर्स को सिर्फ पूरे अकाउंट लेवल पर ही डेमोग्राफिक डेटा (जैसे उम्र, देश और जेंडर) मिलता था। लेकिन, अब Instagram पोस्ट-लेवल पर भी ये इनसाइट्स दिखाएगा। इसका मतलब है कि अब हर Reel और पोस्ट के लिए अलग-अलग ऑडियंस डिटेल्स मिलेंगी, जिससे पता चलेगा कि कौन सा कंटेंट किस टाइप के ऑडियंस को पसंद आ रहा है।

    Follower Growth पर इनसाइट्स

    Instagram ने अपने Followers Insights सेक्शन को भी अपग्रेड किया है। अब क्रिएटर्स देख पाएंगे कि कौन सा Reel या पोस्ट उनके फॉलोअर्स बढ़ाने में सबसे ज्यादा असरदार रहा। इस सेक्शन में नए फॉलो, अनफॉलो और ओवरऑल ग्रोथ ट्रेंड्स की डिटेल होगी, वो भी एक तय टाइम पीरियड में। इससे ये समझने में मदद मिलेगी कि कौन सा कंटेंट ऑडियंस ग्रोथ के लिए बेस्ट है।

    आखिरी नया एडिशन है अपडेटेड Viewers Metric, जो Instagram के मुताबिक जल्द ही 'Accounts Reached' को रिप्लेस करेगा। ये नया मीट्रिक टोटल एंगेजमेंट को ज्यादा अच्छे से दिखाएगा। इसमें कंटेंट टाइप के हिसाब से इंटरैक्शन को क्लासिफाई किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि कौन सा कंटेंट प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक्टिविटी ला रहा है।

    ये सभी फीचर्स ग्लोबली धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहे हैं और Instagram के ऑनगोइंग अफर्ट्स का हिस्सा हैं ताकि क्रिएटर्स को ऐसा डेटा मिले जिससे वे अपनी कंटेंट स्ट्रैटेजी को और बेहतर बना सकें।

    यह भी पढ़ें: Samsung का सस्ता प्रीमियम 5G कब होगा लॉन्च? Exynos प्रोसेसर और शानदार कैमरा भी