Bhavish Aggarwal के समर्थन में आए इंडियन टेक दिग्गज, LinkedIn की इस हरकत से खफा हैं ओला के सीईओ
भाविश अग्रवाल ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर भारत में अपनी राजनीति थोपने का आरोप लगाया था। इन्होंने इस पूरे मसले को लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया था। अब इस पर इंडियन टेक इंडस्ट्री के दिग्गज भाविश अग्रवाल के समर्थन में आ गए हैं। उनकी पोस्ट को रिमूव करने के बाद टेक दिग्गजों ने लिंक्डइन की आलोचना की है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर भारत में अपनी राजनीति थोपने का आरोप लगाया था। इन्होंने इस पूरे मसले को लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया था।
अब इस पर इंडियन टेक इंडस्ट्री के दिग्गज भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के समर्थन में आ गए हैं। उनकी पोस्ट को रिमूव करने के बाद टेक दिग्गजों ने लिंक्डइन की आलोचना की है।
समर्थन में आए टेक दिग्गज
आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho के सीईओ Sridhar Vembu ने ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ की इस आपत्ति पर समर्थन दिया है। उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि भारत में हमें लिंक्डइन की मनमानी (साम्राराज्यवाद) के खिलाफ लड़ना होगा। वेम्बू ने एक्स पर लिखा कि लिंक्डइन को लोग जिस तरह से जानते हैं उसके लिए वही पहचान ठीक है।
एडटेक कंपनी Unacademy के सीईओ Gaurav Munjal ने भी अग्रवाल के समर्थन में एक पोस्ट किया है। इन्होंने लिंक्डइन की इस हरकत को बकवास बताया है। इसके अलावा, लेखिका सहाना सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का बिना बताए पोस्ट को डिलीट कर देना किसी भी कीमत पर सही नहीं है। इन्होंने कहा मुझे पर आप पर गर्व है भाविश, जो आपने लिंक्डइन की इस हरकत को सबके सामने लाया। अपने खास मकसद को थोपने के लिए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है।
क्या है पूरा मामला...
Dear @LinkedIn this post of mine was about YOUR AI imposing a political ideology on Indian users that’s unsafe, sinister.
Rich of you to call my post unsafe! This is exactly why we need to build own tech and AI in India. Else we’ll just be pawns in others political objectives. pic.twitter.com/ZWqiM90eT1
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 9, 2024
दरअसल हाल ही में अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जो कि डिलीटेड लिंक्डइन पोस्ट है। जिसमें उन्होंने लिखा प्रिय लिंक्डइन, मेरा यह पोस्ट भारतीय यूजर्स पर आपके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के द्वारा थोपी जा रही राजनीतिक विचारधारा को लेकर था, जो कि असुरक्षित और गलत है। नई पीढ़ी के भारतीय उद्यमी ने इसके साथ ही बताया कि भारत को क्यों अपने टेक और एआई की जरूरत है। लेकिन, इसे बिना बताए डिलीट कर दिया गया है जो कि पूरी तरह से गलत है।
लिंक्डइन ने रिमूव किया पोस्ट
अब सवाल है कि यह बहस शुरू कैसे हुई तो इसकी वजह भी खुद लिंक्डइन ही है। भाविष अग्रवाल ने लिंक्डइन के एआई से पूछा कि भाविष अग्रवाल कौन है तो इसके जवाब में लिंक्डइन के एआई ने जो जवाब दिया था उसी पर अग्रवाल ने आपत्ति दिखाई थी और इसके खिलाफ पोस्ट किया था। इसमें उनके लिए प्रोनाउन की जगह दे/देम/देयर का इस्तेमाल किया था। बस इसी बात को लेकर भाविश अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट और लिंक्डइन से खफा हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें- iPhone 16 Pro: फोटोग्राफी के शौकीनों की आएगी मौज! Apple कर रहा आईफोन 16 में तगड़े कैमरा फीचर्स देने की तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।