COWIN पोर्टल में आया नया फीचर, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने पर मिलेगा 4 Digit Security Code
भारत सरकार ने CoWIN पोर्टल में नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स को एक 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मिलेगा जिसका इस्तेमाल वैक्सीनेशन के दौरान किया जाएगा। यूजर्स को यह कोड स्वास्थ कर्मचारी को देना होगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सरकार ने CoWIN पोर्टल में नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स को एक 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल वैक्सीनेशन के दौरान किया जाएगा। यूजर्स को यह कोड स्वास्थ कर्मचारी को देना होगा। इससे टीका लगवाने वाले की पूरी जानकारी सही तरीके से रिकॉर्ड हो जाएगी।
बता दें कि सरकार ने नया फीचर इसलिए जोड़ा है, क्योंकि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि उन लोगों को कोविन पोर्टल की तरफ से वैक्सीनेशन का मैसेज मिल था, जिन्होंने ऑनलाइन वैक्सीनेशन स्लॉट बुक किया था, लेकिन वह निर्धारित दिन पर टिकाकरण के लिए नहीं गए।
The CoWIN portal is introducing a new feature of “4 digit security code” in the CoWIN application from 8th May 2021 to minimize errors for online bookings & appointments.
Details: https://t.co/Oq0eBpMrlY" rel="nofollow pic.twitter.com/xOIJzztqQf
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) May 7, 2021
CoWIN पोर्टल का नया फीचर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक किया है। बुकिंग के बाद लोगों के पास एक SMS आएगा, जिसमें 4 डिजिट सिक्योरिटी कोड होगा। इसके अलावा एक एकनॉलिजमेंट स्लिप भी मिलेगी, उसमें भी यह कोड उपलब्ध होगा। लोग स्लिप को अपने फोन सेव कर सकते हैं।
सही जानकारी होगी रिकॉर्ड
कोविन पोर्टल का नया फीचर यह सुनिश्चित करेगा कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया है, उनकी सही अथवा पूरी जानकारी दर्ज होगी। सरकार का मानना है कि इस फीचर के आने से लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
- सरकार की ओर से कहा गया है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए (डिजिटल या फिजिकल) अपॉइंटमेंट स्लिप और अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन SMS (4 डिजिट कोड) लेकर सेंटर पर जाना होगा। इससे डेटा रिकॉर्ड करने में आसानी होगी।
- सरकार का कहना है कि लोगों को 4 डिजिट सिक्योरिटी कोड वैक्सीन लगवाने से पहले स्वास्थ कर्मचारी को देना होगा। इसके बाद वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा और उनकी सही जानकारी रिकॉर्ड हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।