Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Elections 2019 Phase IV: एक बार फिर गूगल ने डूडल बनाकर Voters को किया जागरुक

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 11:06 AM (IST)

    Google ने वोटर्स को मतदान करने की पूरी प्रक्रिया समझाई है। इस Doodle पर क्लिक करते ही यूजर्स की स्क्रीन पर भारत में वोट करने की प्रक्रिया (How to Vote ,India) की जानकारी आ जाती है।

    India Elections 2019 Phase IV: एक बार फिर गूगल ने डूडल बनाकर Voters को किया जागरुक

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। इस मौके पर Google ने एक बार फिर Doodle बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया है। Google ने मतदाताओं को मतदान करने की पूरी प्रक्रिया समझाई है। इस Doodle पर क्लिक करते ही यूजर्स की स्क्रीन पर भारत में वोट करने की प्रक्रिया (How to Vote #India) की जानकारी आ जाती है। इस Doodle में एक उंगली दिखाई गई है जिसपर नीली स्याही लगी है। नीली स्याही लगी उंगली को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम जनता की भागीदारी के तौर पर देखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक क्लिक में मिलेगा मतदाताओं के हर सवाल का जवाब:

    Google Doodle पर क्लिक करते ही यूजर्स को मतदान से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। Google Doodle पर क्लिक या टैप करने पर How to Vote #India का पेज खुल जाएगा। वोटिंग से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको यहां मिल जाएगा। आपको बता दें कि मतदान करने के बाद व्यक्ति की उंगली पर स्याही लगाई जाती है जो इस बात का सबूत होता है कि व्यक्ति ने मतदान कर दिया है।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    इस तरह करें मतदान:

    • सबसे पहले पोलिंग अधिकारी आपका नाम वोटर लिस्ट में चेक करेगा और आपका आईडी प्रूफ चेक करेगा।
    • दूसरा पोलिंग अधिकारी आपकी उंगली पर इंक लगाएगा और आपको स्लिप देगा। इसके बाद रजिस्टर पर सिग्नेचर करवाएगा।
    • तीसरे पोलिंग अधिकारी को आपको स्लिप डिपॉजिट करनी होगी। फिर वो आपकी उंगली पर लगी इंक को देखेगा। फिर पोलिंग बूथ पर जाना होगा।
    • इसके बाद जिसे आप वोट देना चाहते हैं उसके नाम के आगे बटन दबा दें।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi 7 आज दोपहर 12 बजे से कैशबैक और डबल डाटा ऑफर के साथ होगा उपलब्ध

    Realme 3 Pro आज पहली बार सेल के लिए Flipkart पर होगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स

    भूल गए हैं iPhone का पासवर्ड तो इन आसान स्टेप्स से चुटकियों में करें अनलॉक