Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TikTok की वापसी नहीं हो रही तो यूजर्स को कैसे मिला एक्सेस, क्यों बैन हुआ चाइनीज प्लेटफॉर्म?

    चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Tiktok की भारत में वापसी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कुछ यूजर्स ने बिना वीपीएन के टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेस करने का दावा किया जिससे लगा कि टिकटॉक जल्द वापसी कर सकता है। हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    क्या सच में TikTok की भारत में वापसी हो रही है?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। TikTok एक बार फिर से सुर्खियों में है। पांच साल बाद चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की वेबसाइट बीते शुक्रवार (22 अगस्त) को भारत में कुछ यूजर्स एक्सेस कर पा रहे थे। इस खबर के वायरल होते ही लोगों को लगा कि टिकटॉक जल्द भारत में वापसी कर सकता है। हालांकि, कुछ समय में ही कंपनी ने बयान जारी कर साफ कर दिया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकटॉक के साथ-साथ चाइनीज शॉपिंग प्लेटफॉर्म अली एक्सप्रेस को लेकर भी ऐसे ही दावे किए गए कि इसकी वेबसाइट को भी भारत में बिना VPN के एक्सेस किया जा सकता है। भारत सरकार ने 2020 में टिकटॉक के साथ 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें अली एक्सप्रेस भी शामिल था।

    क्या सच में TikTok की भारत में वापसी हो रही है?

    सोशल मीडिया में कुछ यूजर्स का कहना था कि वे टिकटॉक की इंडिया वेबसाइट ओपन कर पा रहे हैं। साल 2020 में सरकार सिक्योरिटी का हवाला देते हुए कई चाइनीज प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया था। कई मीडिया प्लेटफॉर्म इस बात की पुष्टी कर कर चुके हैं कि यूजर्स सिर्फ टिकटॉक इंडिया का होमपेज ही एक्सेस कर पा रहे थे। इस दौरान किसी तरह के वीपीएन का यूज नहीं किया गया था। इसके साथ ही टिकटॉक की ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर ही उपलब्ध नहीं थे।

    टिकटॉक और दूसरे चाइनीज प्लेटफॉर्म की भारत में वापसी को लेकर सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। टिकटॉक की वेबसाइट कुछ ही यूजर्स एक्सेस कर पाए थे। संभव है कि यही कारण रहा हो। हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया कि सरकार ने टिकटॉक इंडिया को अनब्लॉक करने को लेकर किसी तरह का आदेश जारी नहीं किया है। इन प्लेटफॉर्म की वापसी की खबरों को झूठा और भ्रामक भी बताया है।

    यूजर्स क्यों एक्सेस कर पाए टिकटॉक की वेबसाइट?

    भारत में कुछ यूजर्स टेक्नीकल ग्लिच के कारण टिकटॉक की वेबसाइट को एक्सेस कर पाए। यह थोड़ी देर के लिए ही था। टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह किसी गड़बड़ी या फिर नेटवर्क लेवल की मिसकॉन्फीग्रेशन के कारण हुआ होगा। इससे पहले साल 2022 में जब कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने पैच इनेबल किए थे, तो कुछ यूजर्स टिकटॉक का इस्तेमाल कर पा रहे थे।

    भारत में क्यों बैन है TikTok?

    2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था। देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए टिकटॉक, वीचैट, हेलो समेत कई ऐप्स और वेबसाइट को बैन कर दिया था। इन चाइनीज प्लेटफॉर्म को यूजर्स का डेटा चीन भेजने का भी आरोप है।

    यह भी पढ़ें- TikTok की भारत में वापसी को लेकर कंपनी ने दिया बयान, कहा...