TikTok की भारत में वापसी को लेकर कंपनी ने दिया बयान, कहा...
बीते 22 अगस्त को मीडिया रिपोर्ट्स में ये चर्चा थी कि TikTok भारत में वापसी कर रहा है। क्योंकि इसका ऑफिशियल वेबसाइट बिना VPN के एक्सेस हो रहा है। हालांकि ऐप अभी भी Google Play Store और Apple App Store से गायब है। TikTok ने कहा कि वह अब भी भारत सरकार के बैन ऑर्डर को मान रहा है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते 22 अगस्त को काफी मीडिया रिपोर्ट्स में ये चर्चा रही कि TikTok भारत में वापसी कर रहा है। क्योंकि, इसकी ऑफिशियल वेबसाइट बिना VPN के एक्सेस होने लगी। हालांकि ऐप अभी भी Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। अब TikTok ने साफ किया है कि कंपनी अब भी भारत सरकार के बैन ऑर्डर को मान रही है और एक्सेस बहाल नहीं किया गया है।
टिकटॉक ने दिया बयान
टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को ईमेल के जरिए दिए बयान में बताया, 'हमने भारत में टिकटॉक तक एक्सेस रीस्टोर नहीं किया है और भारत सरकार के निर्देशों का पालन करना जारी रखेंगे।'
पब्लिकेशन ने ये भी बताया कि आईटी मंत्रालय के लिए काम करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि IT Act की धारा 69A के तहत लगाए गए प्रतिबंध को रद्द नहीं किया गया है और सरकार ने टिकटॉक के संबंध में 'अनब्लॉक या कुछ भी नहीं किया है'।
वेबसाइट का अचानक दिखना नेटवर्क-लेवल मिसकन्फिगरेशन की वजह से हो सकता है। मामले के जानकार सूत्रों का हवाला देते हुए, पब्लिकेशन ने ये भी कहा कि सितंबर 2022 में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने पैच लागू अप्लाई करते समय गलती से टिकटॉक और दूसरे प्रतिबंधित वेबसाइटों को अनब्लॉक कर दिया था।
2020 में बैन हुए थे ऐप्स
याद दिला दें कि 2020 में भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन किया था। सरकार का कहना था कि ये देश की सिक्योरिटी के लिए खतरा हैं। ये फैसला लद्दाख में LAC पर चीन से तनातनी के दौरान लिया गया था।
इसके बाद 2022 में एक और बैन वेव आई जिसमें PUBG और Garena Free Fire जैसे पॉपुलर गेम्स हटाए गए थे। लेकिन Krafton का PUBG अगले साल Battlegrounds Mobile India (BGMI) के नाम से सरकार से बात करने के बाद दोबारा लौटा।
2025 में हालात कुछ बदले। बैन हुआ फैशन ब्रांड Shein फिर से 'SHEIN India Fast Fashion' नाम से भारत में आया। इसी तरह Xender और TanTan जैसे कुछ ऐप्स भी नए नामों से रिटर्न कर गए।
लेकिन TikTok की पैरेंट कंपनी Bytedance अब तक भारत सरकार से किसी समझौते तक नहीं पहुंच पाई है। कई बार बातचीत होने के बावजूद TikTok की भारत वापसी पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।