Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Pak मैच से पहले Jio ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा JioHotstar; कीमत 200 रु से कम

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:37 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कल यानी 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस बीच रिलायंस जियो ने एक नया JioHotstar एंटरटेनमेंट प्लान जार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jio ने एक नया JioHotstar एंटरटेनमेंट प्लान ऑफर किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 23 फरवरी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इस बीच Reliance Jio ने एक नया JioHotstar एंटरटेनमेंट प्लान जारी किया है। सर्विस प्रोवाइडर ने 195 रुपये वाला JioHotstar प्लान रोल आउट किया है जो यूजर्स को डेटा और वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान का उद्देश्य क्रिकेट फैंस के लिए व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है, जिससे वे लाइव मैच स्ट्रीम कर सकें और पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    195 रुपये वाला JioHotstar प्लान क्या ऑफर कर रहा है?

    195 रुपये वाले JioHotstar प्लान के तहत यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 15GB डेटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी। डेटा की लिमिट के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। 195 रुपये के पैक के अलावा, Jio 49 रुपये की कीमत वाला क्रिकेट ऑफर अनलिमिटेड डेटा पैक भी ऑफर करता है, जो एक दिन के लिए 25GB डेटा देता है।

    JioHotstar वाला 949 रुपये का प्लान

    इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनी 949 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा के शामिल है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान का मेजर हाइलाइट कॉम्प्लिमेंट्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन है, जिसकी कीमत 149 रुपये है।

    ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही रोमांचक मैच देखे जा चुके हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भिड़ने वाले हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश पर जीत के बाद आ रही है, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है।

    कब शुरू होगा मैच?

    इंडिया बनाम पाकिस्तान ग्रुप A मैच 23 फरवरी (रविवार) को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IND बनाम PAK मैच दोपहर 2:30 बजे IST पर शुरू होगा और टॉस मैच से 30 मिनट पहले होगा।

    JioStar के पास इंडिया में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लाइव स्ट्रीम करने के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं। इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioStar ऐप और वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन बेसिस पर उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें: boAt TAG ब्लूटूथ ट्रैकर हुआ भारत में लॉन्च, गुम हुई चीजों को ढूंढने में करेगा मदद, कीमत 1,299 रुपये

    https://www.jagran.com/technology/latest-launch-boat-tag-with-google-find-my-device-network-launched-in-india-check-price-and-specs-23888516.html