Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia से लेकर Redmi तक, इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर मिलेगी बंपर छूट, कीमत 10000 रुपये से कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 07:00 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस के तहत ई कॉमर्स साइट अमेजन अपने कस्टमर्स के लिए अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 को शुरू कर रहा है। यह सेल फिलहाल लाइव है और 9 अगस्त तक चलेगी। आप इस सेल में बहुत से डिवाइस पर डिस्काउंट पा सकते हैं। आज हम ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम है।

    Hero Image
    अमेजन इन स्मार्टफोन पर दे रहा है भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेजन सेल ऑफर शुरू हो गया है, अगर आप भी कुछ खरीदना चाहते हैं तो इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे स्मार्टफोन के बारे में,जिनकी कीमत 10000 रुपये से कम है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 में आप कई पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की सीरीज पा सकते हैं। यह सेल गैर-प्राइम सदस्यों के लिए कल, 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे (दोपहर) शुरू हुई और 8 अगस्त तक चलेगी। इस इवेंट में स्मार्टफोन, लैपटॉप, घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

    इस सेल में कस्टमर्स को एक्सक्लूसिव बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाएंगे। अगर आप एक किफायती लेकिन फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो यह सही समय है। आज हम आपको 10000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

    नोकिया C32

    अमेजन पर चल रही सेल के कारण आप इस नोकिया C32 के 4GB, 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,090 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी, यूनिसोक प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में है तो आप 8550 रुपये तक की एक्सचेंज छूट पा सकते हैं।

    Tecno Spark 9

    अमेजन फेस्टिवल सेल के अन्य ऑफर्स की तरह यह फोन भी शानदार डील के साथ रुपये में उपलब्ध है। इसके 4GB, 64GB स्टोरेज को आप 6999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें मीडियाटेक हेलियो G37 प्रोसेसर के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह 13MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें 6600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।

    Redmi 12C

    इस स्मार्टफोन के 4GB, 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप अमेजन सेल पर 7699 रुपये में खरीद सकते हैं। Amazon Redmi 12C पर सीधे 45 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर मिलती है। यह 50MP के प्राइमरी कैमरे और 5MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।