Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्ट-इन GPS और ECG सेंसर के साथ Huawei की दो नई वॉच हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत

    Huawei Watch Fit 4 और Fit 4 Pro भारत में लॉन्च हो गए। इनमें 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले इन-बिल्ट GPS और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। सिंगल चार्ज में 10 दिन की बैटरी लाइफ का दावा इन वॉच के लिए किया गया है। ये हार्ट रेट SpO2 और स्लीप ट्रैकिंग ऑफर करते हैं। Pro में ECG सेंसर भी है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:55 PM (IST)
    Hero Image
    Huawei Watch Fit 4 और Huawei Watch Fit 4 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Watch Fit 4 सीरीज को मई में Huawei Watch 5 के साथ कुछ ग्लोबल मार्केट्स में अनवील किया गया था। अब कंपनी ने Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro को भारत में पेश किया है। यहां पेश की गईं स्मार्टवॉच में ग्लोबल मॉडल्स जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। इनमें फंक्शनल बटन्स और 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले हैं। ये वॉच इन-बिल्ट GPS सपोर्ट करती हैं और सिंगल चार्ज में 10 दिन तक यूजेज देने का दावा करती हैं। Watch Fit 4 लाइनअप 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Watch Fit 4 सीरीज की भारत में कीमत

    Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक बेस Huawei Watch Fit 4 की कीमत भारत में 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Huawei Watch Fit 4 Pro की कीमत 20,999 रुपये है।

    खास बात ये है कि Pro वेरिएंट का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन अभी Flipkart पर इसे Huawei Watch Fit 4 के नाम से लिस्ट किया गया है, जिसमें Pro ब्रांडिंग नहीं है। ये शायद लिस्टिंग एरर है।

    Huawei Watch Fit 4 ब्लैक, ग्रे, पर्पल और व्हाइट स्ट्रैप कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है। जबकि, Pro मॉडल को ब्लू, ब्लैक (फ्लूरोइलास्टोमर) और ग्रीन (नायलॉन) स्ट्रैप वेरिएंट्स में ऑफर किया गया है।

    Huawei Watch Fit 4 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Huawei Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro दोनों में 1.82-इंच रेक्टेगुलर AMOLED डिस्प्ले हैं, जिनका रेजोल्यूशन 480 x 408 पिक्सल्स है। ये क्रमशः 2,000 निट्स और 3,000 निट्स ब्राइटनेस लेवल्स सपोर्ट करते हैं। केस एल्यूमिनियम एलॉय से बना है, जिसमें Pro ऑप्शन में टाइटेनियम एलॉय बेजल है। हर वॉच में रोटेटिंग क्राउन और साइड बटन है।

    Huawei Watch Fit 4 सीरीज 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग ऑफर करती है। Pro वेरिएंट में एक्स्ट्रा IP6X डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग है। लाइनअप में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स जैसे हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) और स्लीप मॉनिटर्स हैं। Pro मॉडल में ECG सेंसर भी आता है।

    Huawei की Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro में Huawei का Sunflower Positioning System है। रेगुलर GPS ट्रैकिंग के साथ, ये वाटर स्पोर्ट्स रूट ट्रैकिंग भी ऑफर करते हैं। ये ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट करते हैं और यूजर्स को पेयर्ड डिवाइस का म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा शटर वॉच से डायरेक्टली मैनेज करने देते हैं। ये iOS और Android दोनों डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल हैं।

    Huawei के मुताबिक, Watch Fit 4 और Watch Fit 4 Pro मिनिमल यूजेज के साथ सिंगल चार्ज में 10 दिन तक बैटरी लाइफ दे सकते हैं। टिपिकल यूजेज कंडीशन्स में ये 7 दिन तक चलते हैं। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) इनेबल होने पर बैटरी लाइफ 4 दिन तक की बताई गई है।

    यह भी पढ़ें: NxtQuantum OS नाम के देसी ऑपरेटिंग सिस्टम की हुई घोषणा, AI+ के नए फोन्स पर मिलेगा