Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    50MP क्वाड कैमरा और 12GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ दमदार फ्लिप स्मार्टफोन Huawei Pocket 2, जानिए कीमत और खूबियां

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 07:55 PM (IST)

    Huawei Pocket 2 स्मार्टफोन होम मार्केट चीन में लॉन्च हो चुका है। हुवावे का यह फोन 50MP क्वाड रियर कैमरा 12GB तक की रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए इन-हाउस Kirin 9000S प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। यहां हम आपको फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    Huawei Pocket 2 को चीन में लॉन्च किया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei ने होम मार्केट चीन में अपना लेटेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन Huawei Pocket 2 लॉन्च किया है। इस फोन को 50MP का क्वाड रियर कैमरा, OLED डिस्प्ले पैनल, 12GB रैम के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Pocket 2 की खूबियां

    डिस्प्ले: Huawei Pocket 2 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.94 Inch का LPTO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2690 x 1136 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। इसके साथ ही फोन में 1.15-Inch का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो OLED पैनल है।

    प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: Huawei के इस स्मार्टफोन में इन-हाउस Kirin 9000S प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरा: Huawei Pocket 2 में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 12-MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8-MP का टेलीफोटो लेंस और 2-MP का AI हाइपरस्पेक्ट्रल कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 10.7MP का सेंसर दिया गया है।

    बैटरी और चार्जिंग: Huawei Pocket 2 फ्लिप स्मार्टफोन में 4520mAh की बैटरी है। यह फोन 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी: हुवावे का यह फोन HarmoniOS 4.0 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.2, USB Type C और NFC सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : Galaxy AI: S23 series ही नहीं, इन डिवाइस को भी अगले महीने मिलेगा गैलेक्सी एआई; लिस्ट में चेक करें अपने फोन का नाम

    Huawei Pocket 2 की कीमत

    Huawei Pocket 2 फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 7,499 युआन (करीब 88,041 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, 12GB रैम +512GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 युआन (करीब 93,911 रुपये) और 12GB रैम +1GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 युआन (करीब 1,05,647 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें : लॉन्चिंग के महज कुछ ही दिनों में घटे इस Smartphone के दाम, 6000mAh बैटरी वाला मोटोरोला फोन हुआ 1000 रुपये सस्ता