Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy AI: S23 series ही नहीं, इन डिवाइस को भी अगले महीने मिलेगा गैलेक्सी एआई; लिस्ट में चेक करें अपने फोन का नाम

    सैमसंग ने Galaxy S24 series के साथ Galaxy AI को इसी साल जनवरी में पेश किया है। इसके साथ ही OneUI 6.1 अपडेट को नए एआई फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इस अपडेट के बाद पुराने फोन जैसे Galaxy S23 series Galaxy Z Fold 5 Galaxy Z Flip 5 को एआई फीचर्स मिलेंगे। इसी कड़ी में सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 22 Feb 2024 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    Galaxy AI: S23 series ही नहीं, इन डिवाइस को भी अगले महीने मिलेगा गैलेक्सी एआई

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने Galaxy S24 series के साथ Galaxy AI को इसी साल जनवरी में पेश किया है। इसके साथ ही OneUI 6.1 अपडेट को नए एआई फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।

    इस अपडेट के बाद पुराने फोन जैसे Galaxy S23 series, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5 को एआई फीचर्स मिलेंगे। इसी कड़ी में सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है।

    सैमसंग ने जारी की OneUI 6.1 अपडेट के लिए डिवाइस लिस्ट

    सैमसंग ने न्यूजरूम ब्लॉग के साथ जानकारी दी है कि OneUI 6.1 अपडेट को कुछ और फोन के लिए रोलआउट किया जा रहा है। मार्च के अंत तक इन फोन को नया अपडेट मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इन डिवाइस की एक लिस्ट भी शेयर की है। अगर आप भी सैमसंग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो लिस्ट में अपने फोन का नाम भी चेक कर सकते हैं-

    इन फोन को मिलेंगे एआई फीचर्स

    • Galaxy S23
    • Galaxy S23+
    • Galaxy S23 Ultra
    • Galaxy S23 FE
    • Galaxy Z Fold5
    • Galaxy Z Flip5
    • Galaxy Tab S9
    • Galaxy Tab S9+
    • Galaxy Tab S9 Ultra

    इन डिवाइस के अलावा, Galaxy Buds को भी गैलेक्सी एआई फीचर्स दिए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस साल 2024 तक Galaxy AI को करीब 100 मिलियन गैलेक्सी यूजर्स के लिए पेश करेगी।

    बता दें, Galaxy AI features की सुविधा फिलहाल यूजर्स को फ्री में दी जा रही है। लेकिन, साल 2025 के बाद यह सुविधा फ्री नहीं रहेगी।

    ये भी पढ़ेंः लॉन्चिंग के महज कुछ ही दिनों में घटे इस Smartphone के दाम, 6000mAh बैटरी वाला मोटोरोला फोन हुआ 1000 रुपये सस्ता

    कौन-से एआई फीचर्स मिलेंगे पुराने फोन में

    दरअसल, कंपनी ने अपने ब्लॉग में साफ किया है कि S24 series के लिए पेश किए गए सभी Galaxy AI features पुराने फोन में नहीं मिलेंगे।

    इन फोन के लिए कुछ ही एआई फीचर्स लाए जाएंगे। एआई फीचर्स में कंपनी चैट असिस्ट, लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च विद गूगल, नोट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, ट्रांस्क्रिप्सट असिस्ट फीचर्स पेश कर सकती है।