Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च हुआ दुनिया का दूसरा ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, ओपन होने पर मिलेगी 10.2-इंच की स्क्रीन

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:28 PM (IST)

    Huawei ने चीन में अपना नया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XTs लॉन्च किया है। इसमें Kirin 9020 प्रोसेसर 16GB RAM और HarmonyOS 5.1 दिया गया है। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 10.2-इंच तक का फोल्डेबल डिस्प्ले और 5600mAh बैटरी है जो वायर्ड वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Hero Image
    Huawei Mate XTs को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Huawei Mate XTs गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। इसके साथ ही कमर्शियल तौर पर उपलब्ध होने वाले दुनिया का दूसरा ट्राई -फोल्ड फोन बन गया है। इससे पहले Huawei Mate XT को भी कंपनी ने ही लॉन्च किया था। ये ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन Kirin 9020 चिपसेट और 16GB RAM के साथ आता है। इसमें HarmonyOS 5.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है और इसमें 5,600mAh बैटरी है, जो वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप लेंस शामिल हैं। इसमें नया Tiangong डुअल-हिंज डिजाइन है, लेकिन इसमें डस्ट या वाटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Huawei Mate XTs की कीमत और उपलब्धता

    चीन में Huawei Mate XTs की शुरुआती कीमत CNY 17,999 (लगभग 2,22,300 रुपये) रखी गई है, जो 16GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 19,999 (लगभग 2,47,100 रुपये) और CNY 21,999 (लगभग 2,71,900 रुपये) रखी गई है। हैंडसेट को ब्लैक, पर्पल, रेड और वाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ये 5 सितंबर से Huawei के चीन के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Huawei Mate XTs के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    नए Huawei Mate XTs में 6.4-इंच सिंगल-मोड स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2,232×1,008 पिक्सल है। इसमें 7.9-इंच डुअल-मोड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,232×2,048 पिक्सल है। जब इसे पूरी तरह से ओपन किया जाता है, तो ये 10.2-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले बन जाता है, जिसका रेजोल्यूशन 2,232×3,184 पिक्सल है। फोन में LTPO OLED पैनल्स दिए गए हैं, जो एडैप्टिव रिफ्रेश, 1,440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करते हैं।

    Huawei Mate XTs को Kirin 9020 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ पेश किया गया है। इसमें 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और ये HarmonyOS 5.1 पर चलता है। ये M-Pen 3 स्टायलस को सपोर्ट करता है, जिसे रिमोट कंट्रोल या प्रेजेंटेशन के लिए लेजर पॉइंटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए Huawei Mate XTs में 50-मेगापिक्सल आउटर प्राइमरी कैमरा, 40-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 5.5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।

    कंपनी का कहना है कि तीनों कैमरों में RYYB पिक्सल लेआउट है, जिससे सेंसिटिविटी और लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर होती है। प्राइमरी और पेरिस्कोप कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आते हैं। फ्रंट में इसमें 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा है।

    ये ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन 5,600mAh बैटरी के साथ आता है, जो 66W वायर्ड, 50W वायरलेस और 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth 5.2, UWB, IR ब्लास्टर, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और USB Type-C पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन की थिकनेस अनफोल्ड होने पर सिर्फ 3.6mm है और वजन करीब 298g है।

    यह भी पढ़ें: शॉपिंग के लिए हो जाएं रेडी! इस दिन से शुरू होगी Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

    comedy show banner
    comedy show banner