Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉपिंग के लिए हो जाएं रेडी! इस दिन से शुरू होगी Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होगी। इस दौरान स्मार्टफोन्स लैपटॉप्स वॉशिंग मशीन रेफ्रिजरेटर स्मार्ट होम अप्लायंसेज और TWS हेडसेट्स पर बड़े डिस्काउंट मिलेंगे। Samsung Apple Realme Dell और Asus जैसे ब्रांड्स इसमें शामिल हैं। प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने Samsung स्मार्टफोन्स पर खास डील्स टीज की हैं।

    Hero Image
    Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की तारीख सामने आ गई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 23 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें Samsung, Apple, Realme, Dell और Asus जैसे बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स पर डिस्काउंट्स मिलेंगे। फिलहाल सेल की डेट अनाउंस हो चुकी है। लेकिन, इसका ड्यूरेशन फिलहाल मालूम नहीं चला है। Amazon Prime मेंबर्स को सेल इवेंट का अर्ली एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने पहले ही Samsung स्मार्टफोन्स के लिए डील्स टीज की हैं। फोन्स के अलावा, कस्टमर्स वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट होम अप्लायंसेज़ और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट्स पर भी बेस्ट डिस्काउंट्स पा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल डिटेल

    ई-कॉमर्स जायंट ने अब अपने मोबाइल ऐप पर Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की लैंडिंग पेज अपडेट कर दिया है, जिससे सेल इवेंट की शुरुआत की डेट सामने आ गई है। सेल 23 सितंबर से सभी कस्टमर्स के लिए शुरू होगी। हालांकि, बाकी Amazon सेल इवेंट्स की तरह, प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे पहले डील्स पर एक्सेस मिलेगा। कंपनी बीते दिनों से स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स पर डील्स और डिस्काउंट्स टीज़ कर रही थी।

    बायर्स Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 के दौरान इंटरेस्ट-फ्री EMI ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकेंगे। ई-कॉमर्स कंपनी लोगों को Samsung, Apple, iQOO और OnePlus जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40% तक डिस्काउंट ऑफर करेगी। SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स भी शामिल होंगे।

    इसके अलावा, कस्टमर्स HP, Boat और Sony जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट का फायदा उठा सकेंगे। इसके साथ LG, Samsung, Haier और Godrej के होम अप्लायंसेज भी Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 65% तक डिस्काउंट के साथ लिस्ट होंगे।

    Samsung स्मार्टफोन्स जैसे पिछले साल का फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy A 55 5G, Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G इस सेल के दौरान डिस्काउंटेड प्राइस पर मिलेंगे।

    यहां तक कि साउथ कोरियन टेक जायंट के फोल्डेबल फोन्स भी लिस्ट होंगे, जैसे Samsung Galaxy Z Fold 6, जिसे कस्टमर्स रिलेटिवली लो प्राइस पर खरीद पाएंगे। कंपनी का कहना है कि लोग Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 के दौरान Samsung स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये से ज्यादा की सेविंग कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: GST की नई दरें: क्या टीवी-फ्रिज की तरह स्मार्टफोन और लैपटॉप भी हो जाएंगे सस्ते?

    comedy show banner
    comedy show banner