Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail Trick: मेल लिखने में ये ट्रिक इस्तेमाल करते हैं प्रोफेशनल लोग, आप भी ट्राई करें...बॉस पढ़ते ही करेगा तारीफ!

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:54 PM (IST)

    इस लेख में हम आपको जीमेल की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से प्रोफेशनल ईमेल लिख सकते हैं। यह सुविधा उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जिनके पास जेमिनी एडवांस्ड का सब्सक्रिप्शन है। इसमें कंपोज करते समय "हेल्प मी राइट" या Alt+H का उपयोग करके ईमेल तैयार किया जा सकता है, जिसे बाद में आवश्यकतानुसार बदला या सुधारा भी जा सकता है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें अच्छा मेल लिखने में परेशानी होती है।

    Hero Image

    मेल लिखने में ये ट्रिक इस्तेमाल करते हैं प्रोफेशनल लोग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपका काम काफी ज्यादा प्रोफेशनल है तो आपको एक अच्छा मेल लिखना तो जरूर आना चाहिए। यह आपकी हर जगह मदद कर सकता है। वहीं, एक खराब मेल आपके लिए बड़ी मुश्किल भी खड़ी कर सकता है और आपको अपने ही कलीग्स के बीच हंसी का पात्र भी बना सकता है। ऐसे में अगर आपको भी अच्छा मेल लिखना नहीं आता है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको जीमेल की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बेहद आसानी से मेल लिख सकते हैं। एक बार मेल तैयार हो जाने पर आप इसे अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं। यह फीचर आपको अपने Gmail के अंदर ही मिलता है लेकिन बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    Gmail पर ऑटोमेटिक प्रोफेशनल मेल कैसे लिखें?

    Gmail पर ऑटोमेटिक प्रोफेशनल मेल लिखने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हालांकि ये ट्रिक सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जिनके पास Gemini एडवांस्ड का सब्सक्रिप्शन है। चलिए जानें इसका कैसे करें इस्तेमाल...

    • इसके लिए सबसे पहले तो Gmail ऐप या विंडोज पर जीमेल को ओपन करें।
    • इसके बाद Compose ईमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • फिर ई-मेल क्रिएशन ऑप्शन में To वाले ऑप्शन में जिसे मेल सेंड करना है उसकी ईमेल डाल दें।
    • अब इसका Subject लिखें और बॉडी वाले ऑप्शन में जाएं।
    • इधर अब आपको या तो help me write या फिर Alt+H प्रेस करना होगा।
    • इतना करते ही एक चैट बॉक्स खुल जाएगा, जहां आपको जानकारी देनी होगी कि आखिर आपको किस तरह का ईमेल चाहिए।
    • यहां आप जैसे ही लिखेंगे कि Write a mail for Sick leave और क्रिएट बटन पर टैप करते ही मेल तैयार हो जाएगा।
    • यहां से आप इसे Recreate और Refine भी कर सकते हैं।
    • Recreate वाले ऑप्शन का यूज करते हुए आप बार-बार इसमें कुछ बदलाव से इसे तैयार कर सकते हैं।
    • Refine वाले ऑप्शन से मेल और ज्यादा Formalize, Elaborate और छोटा हो जाएगा।
    • एंड में आप सारा टेक्स्ट इनबॉक्स में ऐड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Gmail Tricks: प्रमोशनल ई-मेल्स से ऐसे पाएं छुटकारा, नहीं भरेगा इनबॉक्स; आसान हैं तरीके