Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail Tricks: प्रमोशनल ई-मेल्स से ऐसे पाएं छुटकारा, नहीं भरेगा इनबॉक्स; आसान हैं तरीके

    Updated: Sat, 31 May 2025 09:00 AM (IST)

    प्रमोशनल ईमेल्स आपके Gmail इनबॉक्स को ऑफर्स न्यूजलेटर्स और अपडेट्स से भर सकते हैं। जो एक समय के बाद आपके काम के नहीं होते। इनसे छुटकारा पाने के लिए Gmail कई आसान तरीके ऑफर करता है। इनके जरिए आप इन अनवांटेड ईमेल्स को मैनेज कर सकते हैं। प्रमोशनल ईमेल्स से छुटकारा पाने और इनबॉक्स को कंट्रोल करने के लिए हम यहां आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड यहां बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रमोशनल ई-मेल्स से छुटकारा पाने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रमोशनल ईमेल्स परेशानी का कारण बन सकते हैं। क्योंकि, ये आपके Gmail इनबॉक्स को ऑफर्स, न्यूजलेटर्स और अपडेट्स से भर देते हैं। जो अब आपके काम के नहीं रहते। अच्छी बात ये है कि Gmail कई आसान तरीके ऑफर करता है, जिनसे आप इन अनवांटेड मैसेज को मैनेज कर सकते हैं या हटा सकते हैं। हम यहां आपको प्रमोशनल ईमेल्स से छुटकारा पाने और अपने इनबॉक्स को कंट्रोल करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनवांटेड सेंडर्स को ब्लॉक करें

    किसी खास सेंडर के ईमेल्स को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका उन्हें ब्लॉक करना है। ऐसा करने के लिए:

    • Gmail ओपन करें।
    • उस प्रमोशनल ईमेल को ढूंढें और ओपन करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • ईमेल के टॉप-राइट कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट्स (More options) पर क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'Block [सेंडर नेम]' चुनें।
    • पॉप-अप विंडो में 'Block' पर क्लिक कर कंफर्म करें।
    • सेंडर को ब्लॉक करने से उनके भविष्य के ईमेल्स सीधे आपके Spam फोल्डर में जाएंगे, जिससे आपका इनबॉक्स साफ रहेगा।

    सभी प्रमोशनल ईमेल्स डिलीट करें

    अगर आपका प्रमोशन्स टैब भरा हुआ है, तो आप इन ईमेल्स को बल्क में हटा सकते हैं:

    • Gmail में 'Promotions' टैब पर जाएं।
    • टॉप-लेफ्ट में चेकबॉक्स पर क्लिक करके मौजूदा पेज के सभी ईमेल्स सेलेक्ट करें।
    • अगर Gmail में 'Select all conversations in Promotions' जैसा मैसेज दिखे, तो इसे क्लिक करके अपने अकाउंट के सभी प्रमोशनल ईमेल्स सेलेक्ट करें।
    • ट्रैश आइकन पर क्लिक करके इन्हें डिलीट करें।
    • इससे आपके इनबॉक्स से ढेर सारा क्लटर तुरंत साफ हो जाएगा।

    मेलिंग लिस्ट्स से अनसब्सक्राइब करें

    खास सोर्सेज से भविष्य के प्रमोशनल ईमेल्स को रोकने के लिए:

    • इनमें से कोई एक ईमेल ओपन करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और 'Unsubscribe' लिंक पर क्लिक करें।
    • अल्टरनेट तरीके की बात करें तो Gmail अक्सर सेंडर के नाम के पास टॉप पर Unsubscribe ऑप्शन दिखाता है।
    • इस लिंक को फॉलो करने से आप आमतौर पर उस सेंडर की मेलिंग लिस्ट से हट जाएंगे।

    इन ऊपर बताए गए तरीकों से आप आसानी से प्रमोशनल ई-मेल्स को डिलीट कर सकते हैं, सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं और ऐसे फ्यूचर मैसेज से खुद को Unsubscribe भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?