Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Tips: ऐसे काम करता है वॉट्सऐप का कंपेनियन मोड, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 08:00 AM (IST)

    वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अभी अपने बीटा यूजर्स के लिए कंपेनियन मोड को शुरू किया है। आज हम आपको बताने वाले है तो कि यह फीचर कैसे काम करता है।

    Hero Image
    WhatsApp Tips: How Companion Mode works know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने बीटा यूजर्स के लिए 'कंपेनियन मोड' नामक एक नए फीचर्स को शुरू किया है। यह फीचर यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक अतिरिक्त स्मार्टफोन पर उपयोग करने की अनुमति देती है। चूंकि यह सुविधा बीटा परीक्षण के अधीन है, यह Android संस्करण 2.22.24.18 के लिए वॉट्सऐप पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप कंपेनियन मोड

    यह उपयोगकर्ताओं को एक बार में चार उपकरणों को अपने वॉट्सऐप खाते से लिंक करने की अनुमति देता है और जब कोई संदेश भेजता है, तो यह सभी लिंक किए गए डिवाइस पर भेजा जाता है। इसके अलावा, अगर कोई लिंक किए गए मोबाइल फोन से वॉट्सऐप का उपयोग करता है, तो भी उनके पर्सनल संदेश और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। वॉट्सऐप पर कंपैनियन मोड फीचर के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करना होगा।

    यह भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर! Google Pixel के इस फोन पर मिल रहा 25000 रुपये तक का डिस्काउंट, यहां जानें पूरी डिटेल

    प्राइमरी फ़ोन पर ऐसे करें सेटअप

    • पहले स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप खोलें।
    • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर उपलब्ध तीन-डॉट मेनू विकल्प पर टैप करें।
    • अब लिंक्ड डिवाइस विकल्प का चयन करें।
    • फिर लिंक ए डिवाइस बटन को हिट करें।
    • अब मोबाइल स्क्रीन पर एक QR कोड प्रदर्शित होगा।

    दूसरी फोन पर ऐसे करे सेटअप

    • दूसरे स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप का बीटा वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
    • लॉगिन पेज पर, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध तीन-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें।
    • फिर डिवाइस विकल्प को लिंक करें चुनें।
    • अब प्राइमरी डिवाइस पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन करें।

    एक बार अपने वॉट्सऐप अकाउंट को नए स्मार्टफोन से लिंक करने के बाद चैट हिस्ट्री सभी कनेक्टेड डिवाइस में सिंक हो जाएगी। चूंकि यह एक बीटा वर्जन है, इसलिए संभव है कि लाइव लोकेशन को देखने और प्रसारण सूचियों और स्टिकर को मैनेज करने की क्षमता जैसी कुछ सुविधाएं अभी इसमें उपलब्ध न हों।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp नए फीचर की कर रहा है टेस्टिंग, अब कम हो आएंगे नोटिफिकेशंस, यहां जानें डिटेल