Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp नए फीचर की कर रहा है टेस्टिंग, अब कम हो आएंगे नोटिफिकेशंस, यहां जानें डिटेल

    वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स पर काम करता रहता है। अभी खबर आ रही है कि कंपनी अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर टेस्ट कर रही है जिसकी मदद वॉट्सऐप पर मिलने वाले नोटिफिकेशंस कम हो सकते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp testing new features for users to reduce notifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप एक लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा है, जो यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं के साथ अपडेट करती रहती है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग (ग्रुप्स और पर्सनल दोनों के लिए) के अलावा, यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को ग्रुप वॉयस / वीडियो कॉल करने, जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने की अनुमति देता है। हाल ही में, वॉट्सऐप ने अपने ग्रुप मेंबर्स की सीमा 256 से बढ़ाकर 1024 कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फीचर्स को भी किया लॉन्च

    यह प्लेटफॉर्म के लिए एक उपयोगी रहा है क्योंकि टेलीग्राम जैसी प्रतिद्वंद्वी सेवाएं यूजर्स को हर ग्रुप में 200,000 सदस्यों को जोड़ने में सक्षम बनाती हैं। हालांकि, ग्रुप लिमिट को अपग्रेड करने का एक नकारात्मक पहलू, बढ़ी हुए नोटिफिकेशंस की संख्या हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- Flipkart Mobile Phones Bonanza: इन 5G स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट, यहां जानें डिटेल

    जिस तरह से यूजर कई एक्टिव मेंबर्स वाले ग्रुप के मैसेजेस से खुद को रोक सकते हैं, वह एक विशेष समूह (ग्रुप्स) की सूचनाओं को मैन्युअल रूप से इनेबल करना है। हालांकि, यह जल्द ही बदलने वाला है, क्योंकि वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए समाधान का परीक्षण कर रहा है, जो अपने यूजर्स पर नोटिफिकेशन के बोझ को ऑटोमेटिकली कम कर देगा।

    क्या है एंड्रॉयड का वॉट्सऐप नोटिफिकेशन रिडक्शन फीचर

    यह WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कि वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए एक नया बीटा वर्जन (2.22.23.9) जारी किया है, जिसमें एक नया फीचर शामिल है। यह डिफ़ॉल्ट रूप से 256 से अधिक लोगों वाले ग्रुप को ऑटोमेटिकली म्यूट कर देगा। यह तब होगा जब एक ग्रुप में मेंबर्स की संख्या 256 अंक को पार कर जाएगी।

    257वें सदस्य के जुड़ते ही वॉट्सऐप इस ग्रुप को अपने आप म्यूट कर देगा। हालांकि, आप ग्रुप को अनम्यूट करने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन इसे मैन्युअली ही करना होगा। यह नई सुविधा यूजर्स के लिए तब उपयोगी हो सकती है, जब कोई समूह अच्छी तरह से ऑपरेट नहीं होता है, और आप चर्चा में भाग लेना भी नहीं चाहते हैं।

    नया नोटिफिकेशन रिडक्शन फीचर फिलहाल सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को और बीटा मेंबर्स के लिए जोड़ रही है। बता दें कि WhatsApp जल्द ही इस फीचर को अपने स्टेबल वर्जन में भी जोड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Tips: अपने दोस्तों और परिवार के लिए ऐसे शेड्युल करें अपना मैसेज, यहां जानें पूरा तरीका