Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं ये ऐप्स, तुरंत करें ये काम नहीं तो हो जाएंगे परेशान

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 01:57 PM (IST)

    स्मार्टफोन हमारी अहम जरूरतों में से एक है। ऐप्स फोन की यूएसपी है क्योंकि आप अपनी छोटी-छोटी जरूरत के लिए ऐप्स का इस्तेमाल करते है। लेकिन ये आपकी जरूरी जानकारियों को सुरक्षित रखता है। लोकेशन एक्सेस भी इसमें से एक है। आप इस एक्सेस को बंद कर सकते हैं।

    Hero Image
    Process to stop location access in apps, know the details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल फोन के ऐप्स हमारी छोटी- छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं। आप इसकी मदद से खाना ऑर्डर कर सकते हैं, मौसम का पता लगा सकते हैं ,या कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप्स आपसे कुछ परमिशन मांगते हैं, जिसमें कैमरा एक्सेस, माइक्रोफोन एक्सेस या लोकेशन एक्सेस शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई गैरजरूरी एक्सेस मांगते हैं ऐप्स

    हमारे स्मार्टफोन में जब हम कोई ऐप इंस्ट्राल करते हैं तो वह हम से कुछ एक्सेस मांगते है। यह एक्सेस ऐप को चलाने के लिए जरूरी होता है। मान लिजिए आपने कोई कॉलिंग ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपको इसे माइक्रोफोन के लिए एक्सेस मांगता है। लेकिन अगर ये ऐप आपसे लोकेशन का एक्सेस मांगे तो? जैसा कि हम जानते हैं कि कॉलिंग ऐप्स को लोकेशन के एक्सेस की जरूरत नहीं है। ऐसे में जब ऐप्स ऐसी अनुमतियां मांगते हैं जो आवश्यक नहीं होती हैं, खासकर लोकेशन एक्सेस तो यह आपके लिए चिंताजनक हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - LG ने दिखाई अपनी नई टीवी की पहली झलक, फीचर्स ऐसे जो बदल देंगे आपका व्यूइंग एक्सपीरियंस

    कैसे बंद करें लोकेशन एक्सेस?

    हमें अक्सर यह याद नहीं रहता है कि हमने कौन ऐप्स में आपकेलोकेशन एक्सेस दिया है या किन ऐप्स ने आपसे अपने लोकेशन एक्सेस की अनुमति मांगी है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई ऐसा आप है जिसने गैर जरूरी जानकारी रखी है और आप इसे हटाना चाहते हैं। आपको बस ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    लोकेशन एक्सेस वाले ऐप्स की ऐसे करे जांच

    • सबसे पहले अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग पर जाएं।
    • अब नीचे स्क्रॉल करें और लोकेशन विकल्प पर टैप करें।
    • फिर ऐप लोकेशन परमिशन ऑप्शन को हिट करें।
    • यहां आप उन सभी ऐप्स को देख सकते हैं, जिनके पास लोकेशन एक्सेस है।
    • आप चाहें तो किसी एक ऐप पर टैप कर सकते हैं और एक्सेस को डिसेबल कर सकते हैं।

    Precise लोकेशन एक्सेस को कैसे करें बंद?

    • सबसे पहले अपने फोन पर सेटिंग ऐप पर जाएं।
    • अब नीचे स्क्रॉल करें और लोकेशन विकल्प पर टैप करें।
    • इसके बाद ऐप लोकेशन परमिशन पर टैप करें।
    • अब ऐप्स की लिस्ट स उस पर टैप करें जिसके लिए आप बदलाव करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें - नहीं देखा होगा ऐसा रिचार्ज प्लान! BSNL 22 रुपये में दे रहा 90 दिनों की वैलिडिटी, साथ मिलेंगे ये फायदे