Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG ने दिखाई अपनी नई टीवी की पहली झलक, फीचर्स ऐसे जो बदल देंगे आपका व्यूइंग एक्सपीरियंस

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 12:44 PM (IST)

    LG ने आपने नए 2023 TV लाइनअप को पेश कर दिया है। बता दें कि LG की यह नी लाइन-अप अपने यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। आज हम इस टीवी के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

    Hero Image
    LG new TV unveiled 2023 TV lineup , know the details here

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। LG एक ऐसा ब्रांड है, जो भारत में सैकड़ों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। हर बार की तरह इस साल भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (एलजी) ने अपने 2023 टीवी लाइनअप का अनावरण किया, जो अभी तक के सबसे एडवांस OLED टीवी की रेंज के रूप में जाना जाता है। कंपनी ने इस टीवी रेंज में प्रीमियम सेल्फ-लाइट पिक्चर क्वालिटी, पॉवरफुल इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी और बेहतर WebOS प्लेटफॉर्म के साथ कई स्मार्ट फीचर्स देता है। LG की लेटेस्ट OLED टीवी रेंज आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG टीवी में ये खासियत

    एलजी OLED अपनी असाधारण पिक्चर की क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध है, इसमें सटीक रंग और इमेज के लिए इनफाइनाइट कंट्रास्ट अनुपात जो आपको जीवंत अनुभव देता है। इस टीवी में एलजी की सेल्फ-लाइट टेक्नोलॉजी मिलती है, जो ऐसा टीवी फॉर्म फैक्टर बनाने में सक्षम बनाया है, जो बेहतरीन विजुअल अनुभव देता है। इसमें रोलेबल एलजी सिग्नेचर OLEDR और बेंडेबल एलजी OLED फ्लेक्स जैसे मार्केट-फर्स्ट सिस्टम शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें - अब सीधे 2024 में कराएं अगला रिचार्ज, Airtel का ये प्लान देगा दनादन इंटरनेट स्पीड और साल भर की वैलिडिटी

    शामिल है ये रेंज

    LG के 2023 OLED लाइनअप में लेटेस्ट Z3, G3 और C3 OLED evo सीरीज की टीवी शमिल हैं। ये एडवांस, नए मॉडल हाई ब्राइटनेस और रंग एक्यूरेसी के साथ-साथ क्लीयर और डिटेल्ड अनुभव देता हैं। एलजी ओएलईडी में α9 एआई प्रोसेसर Gen6 शामिल है।

    ये लेटेस्ट अल्फा सीरीज प्रोसेसर बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी देने के लिए एलजी की सबसे बेहतर एआई-समर्थित डीप लर्निंग तकनीक का उपयोग करता है। इमेज रिप्रोडक्शन को बेहतर बनाने के अलावा α9 AI प्रोसेसर Gen6 LG के AI साउंड प्रो को ताकत देता है। यह एक ऐसी सुविधा है, जो ऑडियंस को टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर सिस्टम से वर्चुअल 9.1.2 सराउंड साउंड देकर ऑनस्क्रीन एक्शन से रूबरू होने में मदद करती है।

    70 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी ब्राइटनेस

    इस साल की OLED इवो G3 सीरीज में ब्राइटनेस बूस्टर मैक्स तकनीक है, जिसमें ब्राइटनेस को 70 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए ब्रांड-न्यू लाइट कंट्रोल आर्किटेक्चर और लाइट-बूस्टिंग एल्गोरिदम शामिल हैं।बता दें कि ब्राइटनेस को एक पिक्सेल पर मैप और कंट्रोव किया जाता है।

    बता दें कि एलजी के अत्याधुनिक 2023 OLED टीवी CES 2023 के दौरान कंपनी के बूथ (#15501, सेंट्रल हॉल, लास वेगास कन्वेंशन सेंटर) पर 5 से 8 जनवरी तक शो में रहेंगे।

    यह भी पढ़ें -नहीं देखा होगा ऐसा रिचार्ज प्लान! BSNL 22 रुपये में दे रहा 90 दिनों की वैलिडिटी, साथ मिलेंगे ये फायदे