कैसे एंड्रॉयड फोन करें फॉर्मेट? ये हैं सिंपल प्रोसेस
अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने जा रहे हैं तो वाजिब है कि आपको पुराना डेटा रिेसेट करना होगा। जिससे कोई दूसरा इस डेटा का इस्तेमाल ना कर सके। इसके लिए आइए जानते हैं कि कैसे एंड्राइड स्मार्टफोन को रिसेट किया जाएं..

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब हम स्मार्टफोन स्विच करते हैं तो हमें पुराने फोन के डाटा को कॉपी करना, ऐप्स में लॉग इन करने जैसे काफी सारे सेटअप करने पड़ते हैं। वहीं पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने या इसे परिवार के किसी अन्य सदस्य देते समय पर्सनल डाटा को मिटाने में कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है। बता दें कि स्मार्टफोन को रीसेट या फार्मेट करने से उसकी सारी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट मोड में चली जाती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन पर यूजर की लॉग इन ऐप्स, फोटो और मैसेज जैसी सारी पर्सनल जानकारी मिट जाती हैं।
कम समय में रीसेट हो जाता है स्मार्टफोन
एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रीसेट करने में बहुत कम समय लगता है। लगभग सभी नए स्मार्टफोन मॉडल को आसानी से रीसेट किया जा सकता है। आइये जानें कैसे रीसेट किया जा सकता है एंड्रॉयड स्मार्टफोन ।
डाटा का बना ले बैकअप
किसी भी स्मार्टफोन को फॉर्मेट या रीसेट करने के प्रोसेस को शुरू करने के लिए फोन के सेटिंग में जाकर रीसेट या इरेज पर क्लिक करना होता है। यूजर्स को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि स्मार्टफोन को रीसेट करने से पहले फोन के सभी डाटा का ऑनलाइन (क्लाउड) और ऑफलाइन बैकअप बना है।
हम यहां गूगल पिक्सल और सैमसंग स्मार्टफोन को रीसेट करने के तरीके को बता रहे है। आइये जानते है Google Pixel/ Stock Android को फैक्ट्री रीसेट कैसे करेंगे।
- सेटिंग ऐप को खोलकर सिस्टम पर टैप करें।
- रीसेट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब लिस्ट में सबसे नीचे इरेज़ ऑल डाटा(फैक्ट्री रीसेट)को सेलेक्ट करें।
- मिटने वाले डाटा से जुड़ी जानकारी को पढ़े, फिर इरेज़ ऑल डाटा पर टैप करें।
- प्रोसेस को पूरा करने के लिए पैटर्न बनाए या पिन कोड डालें।
- स्क्रीन पर दिखने वाली वॉर्निंग को ध्यान से रिव्यू करें और डाटा को मिटाने के लिए इरेज़ ऑल डाटा को क्लिक करें।
Samsung स्मार्टफोन को फैक्ट्री रीसेट कैसे करेंगे।
- सेटिंग ऐप के अकाउंट्स और बैकअप ऑप्शन में जाकर मैनेज अकाउंट पर क्लिक करें।
- अपने Samsung अकाउंट को लिस्ट में खोजें और टैप करके रिमूव अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब मैन सेटिंग मेन्यू में जाएं और General management पर टैप करें।
- नीचे Scroll करें और रीसेट पर टैप करें।
- इसके बाद फैक्ट्री डाटा रीसेट पर टैप करें।
- मिटने वाले डाटा से जुड़ी जानकारी को पढ़ें और रीसेट बटन को टैप करें।
- प्रोसेस को पूरा करने के लिए पैटर्न बनाए या पिन कोड डालें।
- डाटा को मिटाने के लिए डिलीट ऑन पर क्लिक करें।
Written By - Ankita Pandey
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।