Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Loan App के जंजाल में तो नहीं आप! फोन में हैं इंस्टॉल तो गंवा बैठेंगे मेहनत की कमाई

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 07:30 PM (IST)

    McAfee ने 15 फेक लोन ऐप्स (Fake Loan Apps) की लिस्ट जारी की है। कंपनी ने कहा कि इन ऐप्स को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। लेकिन कुछ लोगों के फोन में यह ऐप अभी भी मौजूद हैं। अगर आपके डिवाइस में भी ये ऐप मौजूद हैं तो आपकी पर्सनल जानकारी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए इन्हें तुरंत डिलीट कर देने में ही भलाई है।

    Hero Image
    बिना वेरिफिकेशन लोन देने वाले ऐप से सावधान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेक लोन ऐप (Fake Loan App) डाउनलोड करने के मामले में भारतीय यूजर्स पहले स्थान पर हैं। McAfee की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नया ऐप इंस्टॉल करने से पहले ज्यादातर यूजर्स ऐसे हैं, जो ऐप के बारे में बिल्कुल भी रिसर्च नहीं करते। बीते कुछ महीनों फेक लोन ऐप्स ने जमकर लोगों को अपने जाल में फंसाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों ऐसे ऐप मौजूद हैं, जो बिना किसी वेरिफिकेशन के लोन प्रोवाइड करने का दावा करते हैं। लेकिन असल में इनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है। यह सिर्फ और सिर्फ स्कैम में फंसाने का एक जरिया है। फेक लोन ऐप से लोगों को सचेत करने के मकसद से McAfee ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन ऐप्स के बारे में बताया गया है, जो लोन देने का काम नहीं करते। बल्कि उनका मकसद स्कैम को अंजाम देने का होता है।

    खतरे में पड़ सकती है प्राइवेसी

    रिपोर्ट के अनुसार, फेक लोन ऐप्स यूजर की पर्सनल और बैंक डिटेल को चुरा लेते हैं, जिसके बाद उनका दुरुपयोग किया जाता है। कंप्यूटर संबधी सिक्योरिटी प्रदान करने वाली कंपनी ने कहा है कि कुछ फेक लोन ऐप ऐसे हैं, जिन्हें 8 मिलियन से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया हुआ है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 15 फेक लोन ऐप्स में से अगर आपके फोन में भी कोई ऐप है, तो उसे तुरंत डिलीट कर देने में ही भलाई है।

    यह भी कहा गया है कि इन फेक लोन ऐप्स में कुछ को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ यूजर्स के फोन में ये ऐप इंस्टॉल है।

    सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हैं ये ऐप

    McAfee ने जिन फेक लोन ऐप्स की लिस्ट जारी की है, वह आपके कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन जैसी डिटेल को एक्सेस कर सकते हैं। आपकी निजी जानकारी को चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

    फेक लोन ऐप्स की लिस्ट

    • Prestamo Seguro-Rapido, seguro
    • Prestamo Rapido-Credit Easy
    • RupiahKilat-Dana cair
    • KreditKu-Uang Online
    • Dana Kilat-Pinjaman kecil
    • Cash Loan-Vay tien
    • RapidFinance
    • PretPourVous
    • Huayna Money
    • IPrestamos: Rapido
    • ConseguirSol-Dinero Rapido
    • EcoPret Pret En Ligne

    इसके साथ ही, Google ने हाल ही में यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम और साइबर साइबर स्कैम के बारे में भी आगाह किया है। स्कैमर्स लोगों को चंगुल में फंसाने के लिए अनेकों तरह के हथकंडों का सहारा लेते हैं। इसलिए कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। 

    • हमेशा विश्वसनीय सोर्स से ही ऐप इंस्टॉल करें। 
    • इंस्टॉल करने से पहले रिव्यू और डेवलपर के बारे में रिसर्च कर लें। 
    • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
    • फॉरवर्ड लिंक पर क्लिक करने से जांचना बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- करीब 20 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Realme का ये नया फोन, भर-भरकर हैं फीचर्स