Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 20 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ Realme का ये नया फोन, भर-भरकर हैं फीचर्स

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 07:02 PM (IST)

    Realme की V सीरीज का नया फोन V60 Pro लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 600mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 18600 रुपये रखी गई है। फोन को लकी रेड रॉक ब्लैक और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    Hero Image
    Realme V60 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme V60 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की V Series लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है। रियलमी का ये नया फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। साथ ही इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 5,600mAh की है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme V60 Pro के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है। जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) है। यह फिलहाल चीन में लकी रेड, रॉक ब्लैक और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    Realme V60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

    Realme V60 Pro एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच HD+ (720x1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 12GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रैम को डायनेमिक रैम एक्सपांशन (DRE) फीचर का इस्तेमाल करके 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। फोन में Hi-res सर्टिफिकेशन भी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,600mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें IP68 और IP69 वाटर और डस्ट प्रतिरोध रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप रेजिस्टेंस भी है। स्मार्टफोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसका मेजरमेंट 165.69 x 76.22 x 7.99 मिमी और वजन 196 ग्राम है।

    आपको बता दें कि रियलमी ने हाल ही में भारत में Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया था और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है। इस फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, IP69 रेटिंग और अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: 30 मिनट में फुल होगी बैटरी... iQOO ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर से लैस