Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत पर रखी पानी की टंकी से अब नहीं निकलेगा उबलता पानी, अपनाएं ये सस्ता जुगाड़

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:33 PM (IST)

    गर्मी में टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए कई आसान तरीके हैं। थर्मल इन्सुलेटिंग कवर, पुरानी सफेद चादर या एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग करें। पाइपलाइन को भी थर्मल रैप या रिफ्लेक्टिव टेप से इन्सुलेट करें। टंकी को सीधे छत पर रखने के बजाय, उसके नीचे लकड़ी का फ्रेम या थर्मोकोल शीट जैसा इंसुलेटेड बेस बनाकर हवा का प्रभाव बनाए रखें। ये उपाय पानी को ठंडा रखने और टंकी की लाइफ बढ़ाने में मदद करेंगे।  

    Hero Image

    छत पर रखी पानी की टंकी से अब नहीं निकलेगा उबलता पानी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है जबकि कुछ इलाकों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से टंकी का पानी बहुत गर्म हो जाता है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या ऐसा कोई जुगाड़ है जिससे छत पर रखी इस टंकी को धूप से बचाया जा सके और पानी भी ज्यादा गर्म न हो। तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और किफायती तरीके बताएंगे जिससे आप टंकी के पानी को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे असरदार घरेलू उपाय जो न सिर्फ पानी को ठंडा रखेंगे बल्कि आपकी टंकी की लाइफ भी बढ़ाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थर्मल इन्सुलेटिंग कवर का इस्तेमाल

    टंकी को ठंडा रखने के लिए आप थर्मल इन्सुलेटिंग कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, चांदी जैसा दिखने वाला ये कवर आपको बाजार में बेहद कम कीमत में मिल जाएगा, जो आपकी पानी की टंकी को ठंडा रखेगा। ऑफलाइन मार्केट में इन कवर का प्राइस 500 से 1000 रुपये के बीच है। वहीं ऑनलाइन इनकी कीमत 2000 से 4000 रुपये के बीच है।

    इसका इस्तेमाल करके आप अपनी पानी की टंकी को ठंडा रख सकते हैं लेकिन अगर आप बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप पुरानी सफेद चादर, बोरा या एल्युमिनियम फॉयल जैसी चीजों का इस्तेमाल करके भी अपनी पानी की टंकी को ठंडा रख सकते हैं।

    पाइपलाइन को भी करें इन्सुलेट

    बहुत से लोग टंकी को तो कवर कर देते हैं लेकिन पाइप लाइन्स को खुला छोड़ देते हैं। अगर पानी ओपन में लगी पाइप लाइन से गुजर रहा है तो वह फिर से गर्म हो जाएगा। इसलिए पाइप लाइन को भी किसी चीज से कवर कर दें। आजकल बाजार में थर्मल रैप उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप खुली पाइप को कवर कर सकते हैं। आप चाहें तो रिफ्लेक्टिव टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पाइप ठंडे रहेंगे।

    इसके अलावा, अगर आप नहीं चाहते कि आपके टंकी का पानी गर्म हो तो उसे सीधे छत पर भी न रखें। इसकी जगह टैंक के नीचे लकड़ी का फ्रेम या थर्मोकोल शीट या कोई इंसुलेटेड बेस तैयार करके उस पर टैंक रखें ताकि फर्श और टैंक के बीच हवा का प्रभाव बना रहे। यह तरीका पानी का सही तापमान बनाए रखने में काफी मदद करेगा।

    यह भी पढ़ें: BSNL की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? 100 में से 80 लोगों को पता ही नहीं