BSNL की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? 100 में से 80 लोगों को नहीं पता ये असरदार ट्रिक!
बीएसएनएल इंटरनेट की धीमी गति से परेशान यूजर्स अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं। इनमें APN सेटिंग्स को रीसेट करना, नेटवर्क बैंड को मैन्युअल रूप से लॉक करना जैसे Force LTE Only ऐप का उपयोग करके और हिडन कैश व बैकग्राउंड सेवाओं को बंद करना शामिल है। इन तरीकों से डेटा खपत कम होती है और इंटरनेट स्पीड बेहतर होती है।
-1750909628957.webp)
BSNL की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप BSNL का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने फोन पर मिल रही धीमी इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? वीडियो बार-बार बफर हो रहे हैं और आपके लिए ब्राउजर पर कुछ सर्च करना मुश्किल हो रहा है, तो परेशान न हों। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। चाहे नेटवर्क लॉक करना हो या APN सेटिंग बदलना हो या Hidden Cache क्लियर करना हो, आप इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपनी इंटरनेट स्पीड को काफी बेहतर बना सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
APN सेटिंग्स रिसेट
अगर आप इंटरनेट की खराब स्पीड से परेशान हैं तो सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क में APN सेटिंग रिसेट करें। हर नेटवर्क का एक एक्सेस पॉइंट नेम होता है यानी उसकी APN सेटिंग होता है जो इंटरनेट स्पीड को काफी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आप इसे रिसेट करके इंटरनेट स्पीड को काफी हद तक बेहतर कर सकते हैं। यह सेटिंग आपको मामूली लग सकती है, लेकिन यह बहुत काम की सेटिंग है।
नेटवर्क बैंड करें लॉक
कई बार स्मार्टफोन अपने आप खराब नेटवर्क बैंड पर शिफ्ट हो जाता है, जिसकी वजह से हमें खराब इंटरनेट स्पीड का अनुभव करना पड़ता है। ऐसे में आप नेटवर्क बैंड को मैन्युअली सिलेक्ट करके ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप Network Cell Info Lite या NetMonster जैसे ऐप का इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं कि कौन सा बैंड फास्ट है। फिर बाद में आप Force LTE Only या नेटवर्क सिग्नल गुरु जैसे ऐप की मदद से बैंड को लॉक भी कर सकते हैं, जिससे आपको बेहतर स्पीड मिलेगी।
Hidden Cache और बैकग्राउंड सर्विस करें ऑफ
कई बार Hidden Cache और बैकग्राउंड सर्विस के ऑन रहने से इंटरनेट की खपत बहुत बढ़ जाती है, जिसकी वजह से आपको खराब इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इसका पता लगाने के लिए आप फोन की सेटिंग में जाकर डेटा यूसेज को देख सकते हैं और फिर बैकग्राउंड डेटा को एक लिमिट पर सेट कर सकते हैं। इससे स्पीड बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा, आप डेवलपर ऑप्शन में जाकर Don't keep activities को ऑफ कर सकते हैं और बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट को दो या तीन पर सेट कर सकते हैं। इससे भी इंटरनेट स्पीड में सुधार हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।