Nano Banana AI : सोशल मीडिया पर एआई से बनी इमेज की बाढ़, कैसे करें इनकी पहचान?
गूगल के एआई टूल Nano Banana आजकल चर्चा में है। Gemini की मदद से यूजर्स फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इस टूल से लोग 3D इमेज और एनिमेटेड अवतार बना रहे हैं जिससे क्रिएटिविटी तो बढ़ रही है लेकिन प्राइवेसी को लेकर चिंता भी बढ़ गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google के लेटेस्ट एआई टूल Nano Banana इन दिनों ट्रेंड पर है। हर कोई Gemini की मदद से इससे फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। जेमनाई पर यूजर्स हाइपर रियलिस्टिक 3डी फिगर, रेट्रो लुक इमेज और एनिमेटेड अवतार तैयार कर रहे हैं। इस टूल की मदद से जहां एक ओर लोग अपनी क्रिएटिविटी को आकार दे रहे हैं तो दूसरी ओर इसने प्राइवेसी और ऑथेंटिसिटी को लेकर चिंता बढ़ा दी हैं।
जैसे-जैसे एआई टूल एडवांस होते जा रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया में अपलोड हो रहे कंटेंट की विश्वसनीयता की जांच करना उतना ही मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी एआई जेनरेटेड इमेज की पहचान करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से एआई की मदद से बने तस्वीरों की पहचान कर सकते हैं।
AI जेनरेटेड इमेज की पहचान कैसे करें?
तस्वीर को ध्यान से देखें - AI से बनी तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको कुछ अननेचुरल डिटेल्स देखने को मिल जाएंगे। इमेज को गौर से देखने पर आप एआई जेनरेटेड इमेज की पहचान कर पाएंगे। अंगुलियां, आंखें, चेहरे को ध्यान देखने पर आपको कुछ विसंगतियां देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आंखों के रिफ्लेक्शन से भी आसानी से पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही एआई जेनरेटेड इमेज में काफी डिटेल्स ब्लर रहती है। इसके साथ ही बैकग्राउंड को बारीकी से देखने पर आप ऐसे तस्वीरों की पहचान कर पाएंगे।
टेक्स्ट और लोगो - एआई से बनी तस्वीर में टेक्स्ट और लोगो से आप इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं। एआई से लिखा टेस्ट साफ नहीं होता है। कई बार लिखावट में फॉन्ट ठीक नहीं होते हैं। यहां तक कि यह कई बार स्पष्ट भी नहीं होते हैं। एआई जेनरेटेड इमेज में लोगो ठीक से बना हुआ नहीं रहता है, जिससे आसानी से इनकी पहचान की जा सकती है। इमेज की डिटेल को गौर से देखने पर आप आसानी से इसकी पहचान कर सकते हैं।
लाइटिंग और शैडो - एआई से जेनरेट इमेज भले ही असली लगती हों, लेकिन इनमें डिटेल्स इतनी मिस होती हैं आप आसानी से पहचान कर सकते हैं। कई बार इमेज में ऑब्जेक्ट की शैडो लाइट सोर्स से मैच नहीं करती है। ऐसे में आप इन डिटेल्स को नोट कर एआई जेनरेटेड इमेज की पहचान कर सकते हैं
मेटाडेटा - FotoForensics और Metadata2Go जैसे डिजिटल टूल्स की मदद से आप किसी भी इमेज का मेटा डेटा चेक कर सकते हैं। एआई से जेनरेट इमेज में कैमरा, और दूसरी डिटेल मिस होती हैं।
यह भी पढ़ें- Meta Ray-Ban glasses लॉन्च के दौरान गच्चा खा गए Meta AI फीचर्स, स्टेज पर शर्मिंदा हुए Mark Zuckerberg
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।