Ghibli-Style फोटो की ऐसे बनाएं वीडियो, इस सीक्रेट ट्रिक का आप भी करें इस्तेमाल
अगर आप भी अपनी Ghibli-Style फोटो को वीडियो में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक सीक्रेट ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा। यही नहीं ये ट्रिक बिलकुल फ्री में काम करती है यानी आपको इसके लिए कोई पैसा देने की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही हमने आपको कुछ दूसरे ऑप्शंस के बारे में भी बताया है जिससे आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के ChatGPT का नया इमेज जनरेशन फीचर इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है जिसके जरिए लाखों लोग Ghibli-स्टाइल फोटो बना कर शेयर कर रहे हैं। इन AI जनरेटेड तस्वीरों ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। कई यूजर्स तो ChatGPT का इस्तेमाल करके घिबली-स्टाइल फोटो ही नहीं बल्कि GIF या MP4 वीडियो भी बना रहे हैं। हालांकि OpenAI की पॉलिसी इस ट्रेंड में एक रुकावट बनी हुई है लेकिन बावजूद इसके कई लोग जुगाड़ लगाकर भी तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में आप कैसे घिबली-स्टाइल फोटो का AI वीडियो बना सकते हैं। चलिए जानें
कैसे बनाए घिबली-स्टाइल फोटो का AI वीडियो?
बता दें कि OpenAI का टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल अब फ्री में यूजर्स को Studio Ghibli AI-जनरेटेड फोटो बनाने की सुविधा दे रहा है। हालांकि एक रेड्डिट यूजर ने एक तरकीब शेयर की है जिससे आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं। दरअसल आप ChatGPT को फ्रेम-बाय-फ्रेम पहले 10 तस्वीरें बनाने के लिए कह सकते हैं और फिर पाइथन का यूज करके उन्हें 5 FPS के एक शॉर्ट वीडियो में बदलने के लिए कह सकते हैं। यह तरीका उन यूजर्स के लिए एक सस्ता ऑप्शन बन गया है, जिनके पास OpenAI के प्रीमियम वीडियो जनरेटर Sora का एक्सेस नहीं है।
कॉपीराइट ने बधाई चिंता
दूसरी तरफ कुछ यूजर्स का कहना है कि अब उन्हें घिबली स्टाइल फोटो बनाने में भी दिक्कत आ रही है। OpenAI की कंटेंट पॉलिसी के कारण ऐसा हो रहा है। पहले ऐसा भी कहा जा रहा था कि कंपनी इन तस्वीरें को बैन भी कर सकती है। AI से बनी फोटो और को लेकर कॉपीराइट चिंताओं के बीच OpenAI पहले से ही कई मुकदमों में फंसता दिखाई दे रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स सहित कई बड़े पब्लिशर्स ने कंपनी पर उनके आर्टिकल का इस्तेमाल कर मॉडल ट्रैनेड करने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा 17 राइटरस के एक ग्रुप ने भी इसी तरह का मामला दायर किया है जिसमें जॉर्ज आर.आर. मार्टिन और जॉन ग्रिशम का नाम भी शामिल है।
इस तरह भी बना सकते हैं फोटो से वीडियो
अगर OpenAI अपनी कंटेंट पॉलिसी में बदलाव करता है, तो घिबली स्टाइल के AI वीडियो बनाने का मौजूदा तरीका काम नहीं करेगा। हालांकि, जब तक कोई बैन नहीं लगाया जाता तब तक आप इसका बिंदास इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नहीं इसके अलावा आजकल कई ऐसी वेबसाइट जैसे Invideo, VEED, FlexClip भी हैं जो आपको फोटो से वीडियो बनाने की सुविधा देती हैं जहां आप मल्टीपल फोटो ऐड कर बाद में उन्हें AI से एक फुल वीडियो में बदल सकते हैं। हालांकि कुछ वेबसाइट इसके लिए आपसे कुछ पैसों की डिमांड भी कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।