Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटॉप में छिपा कर रखना चाहते हैं अपनी फाइल, बस करना होगा ये काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sun, 01 Jan 2023 08:00 AM (IST)

    विंडोज अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट देता रहता है। आज हम ऐसे ही एक फीचर की बात कर रहे हैं। आप इसकी मदद अपने किसी भी फाइल को सुरक्षित रखने के लिए सीक्रेट फोल्डर बना सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Process to create secret folder, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं, तो वि़डोज के बारे में जरूर जानते होंगे। दुनिया के लाखों लोग अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन में इस्तेमाल करते हैं। विंडोज पीसी पर सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में एक है और ढेर सारे फीचर्स देता है, जिससे ज्यादातर यूजर्स के लिए अनजान हैं, जैसे बिना नाम का फोल्डर बनाना, आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज पर खाली फोल्डर

    विंडोज यूजर फाइल एक्सप्लोरर से एक फोल्डर को छिपा सकते हैं और उस फोल्डर को रेंडर कर सकते हैं। बता दें कि इसमें मौजूद सभी फाइलें लगभग न हटाने योग्य हैं। अनधिकृत पहुंच से निजी फाइलों को छिपाने और सुरक्षित करने के लिए यूजर्स को उस एक एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल चाहिए।

    यह भी पढ़ें- नए साल पर जश्न में डूबी है दुनिया, लेकिन धरती की तरफ बढ़ रही एक ‘आफत’! नासा ने जारी किया अलर्ट

    इस तरह के फोल्डर का कोई आइकॉन नहीं होता है और टेक्स्ट के रूप में कोई नाम नहीं होता है। इसलिए इसे तब तक नहीं देखा जा सकता जब तक कि इसके ऊपर माउस न हो। इस फ़ोल्डर का उपयोग किसी भी निजी दस्तावेज़ को संग्रहीत करने के लिए किया जा सकता है जिसे आप नहीं चाहते कि अन्य यूजर देखें या एक्सेस करें।

    कैसे बनाए फोल्डर?

    • सबसे पहले नया फोल्डर बनाने के लिए अपने विंडोज पीसी होम स्क्रीन पर राइट क्लिक करें।
    • अब नया विकल्प चुनें, और फिर दिखने ड्रॉप-डाउन मेनू से फ़ोल्डर विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब फोल्डर बन जाने के बाद, फ़ोल्डर का नाम बदलने के लिए उस पर राइट क्लिक करें।
    • फिर, Alt+0160 डालें, जो नो-ब्रेक स्पेस के लिए Alt-कोड शॉर्टकट है।
    • बिना नाम वाला एक नया फ़ोल्डर बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Motorola के इस वॉच में मिलेगा म्यूजिक कंट्रोल, एंड्रॉयड और iOS दोनों में करती है सपोर्ट