Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपका डेटा स्टोर कर रही हैं वेबसाइट, मोबाइल नंबर और लोकेशन न हो लीक; मिटाने का ये है तरीका

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 03:00 PM (IST)

    क्या आपने कभी गौर किया कि आप जब भी गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल कर किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो अगली बार उस वेबसाइट पर दोबारा वहीं जानकारियां नजर आती हैं। क्या आपने कभी सोचा ऐसा क्यों होता होगा? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिन वेबसाइट को आप विजिट करते हैं वे आपका डेटा स्टोर करने लगती हैं।

    Hero Image
    मोबाइल नंबर और लोकेशन न हो लीक, ऐसे मिटाएं वेबसाइट द्वारा स्टोर किया गया आपका डेटा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपने कभी गौर किया कि आप जब भी गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल कर किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो अगली बार उस वेबसाइट पर दोबारा वहीं जानकारियां नजर आती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, जिन वेबसाइट को आप विजिट करते हैं वे आपका डेटा स्टोर करने लगती हैं। अगली बार के लिए यही स्टोर डेटा पिछली जानकारियों को स्क्रीन पर शोकेस करवाने में काम आता है। कई बार वेबसाइट आपकी लोकेशन और मोबाइल नंबर जैसा प्राइवेट डेटा भी स्टोर कर लेती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सवाल ये है कि अगर वेबसाइट इस तरह से डेटा स्टोर करती हैं तो हम इस डेटा को स्टोर होने से कैसे रोक सकते हैं। दरअसल, इस डेटा को स्टोर होने से रोका जा सकता है। 

    इस आर्टिकल में आपको वेबसाइट द्वारा स्टोर किए जा रहे इस डेटा को क्लियर करने का ही तरीका बता रहे हैं। आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर पर आकर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

    आपका डेटा स्टोर होने से ऐसे रोकें

    • सबसे पहले फोन पर क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट साइट पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • अब Settings पर टैप करना होगा।
    • अब Site Settings पर आना होगा।
    • यहां स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे Data Stored पर क्लिक करना होगा।अब इस पेज पर सारी वेबसाइट नजर आएंगी, जहां आपका डेटा स्टोर है।
    • इस डेटा को मिटाने के लिए एक-एक कर सभी वेबसाइट पर क्लिक कर Clear And Reset पर टैप करना होगा।
    • सारा डेटा एक साथ मिटाने के लिए Clear All Data पर टैप करना होगा।
    • जैसे ही सारा डेटा क्लियर क्लियर हो जाता है पेज पूरा ब्लैंक नजर आने लगेगा।

    ये भी पढ़ेंः Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक खत्म होने पर Google ने दी एथलीटों को बधाई, बनाया आखिरी Doodle

    ये भी पढ़ेंः Google Pay रखता है आपके हर ऑनलाइन लेन-देन का हिसाब, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कर सकते हैं डिलीट