Jio vs Airtel: आपके इलाके में किस नेटवर्क पर चलेगा धड़ल्ले से इंटरनेट, चुटकियों में करें पता
नया सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर किसी दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करना चहते हैं तो ओपनसिग्नल ऐप से आप अपने लिए बेस्ट स्ट्रेंथ और क्वालिटी वाला नेटवर्क ऑपरेटर चुन सकते हैं। इसमें इलाके में मौजूद सभी ऑपरेटर्स की नेटवर्क की स्ट्रेंथ देख सकते हैं। ऐप के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल डेटा और वाई-फाई की स्पीड भी चेक कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बिना एक भी दिन की कल्पना करना मुश्किल है। कॉलिंग और मैसेजिंग ही नहीं आजकल स्मार्टफोन के जरिए लोग पेमेंट, एजुकेशन, टिकट बुकिंग के साथ-साथ शॉपिंग जैसे काम के लिए करते हैं। अगर फोन में स्ट्रॉन्ग नेटर्वक नहीं होते हैं तो कॉल ड्रॉप, स्लो इंटरनेट की प्रोबल्म आती हैं। कई बार स्मार्टफोन के सिग्नल बार में तो नेटवर्क स्ट्रेंथ फुल दिखाई देती हैं। लेकिन इसके बावजूद कनेक्टिविटी की दिक्कत आती है।
अगर आप भी इसी प्रकार की परेशानी फेस कर रहे हैं तो हम आपको नेटवर्क स्ट्रेंथ की जांच करने का तरीका बता रहे हैं। यहां हम आपको बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क स्ट्रेंथ टेस्ट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
मोबाइल नेटवर्क स्ट्रेंथ कैसे जांचें?
Opensignal ऐप की मदद से यूजर्स अपने इलाके के स्ट्रॉन्ग नेटवर्क वाले ऑपरेटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं कि कैसे इस ऐप की मदद से आप अपने इलाके में बेस्ट नेटवर्क वाला ऑपरेटर चुन सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Opensignal ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: Opensignal ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें और सेटअप पूरा करें।
स्टेप 3: ऐप ओपन करने पर आपको होम पेज पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आपको Coverage ऑप्शन को चुनना है।
स्टेप 4: यहां आपको अपने इलाके में मौजूद सभी ऑपरेटर्स की नेटवर्क की स्ट्रेंथ दिखाई देगी।
Opensignal ऐप के टॉप फीचर्स
इंटरनेट स्पीड टेस्ट: इस ऐप की मदद से आप मोबाइल डेटा और वाई-फाई की स्पीड चेक कर सकते हैं।
नेटवर्क कवरेज मैप: इस ऐप के जरिए आप किसी इलाके में मौजूद ऑपरेटर्स की क्वालिटी और स्ट्रेंथ चेक कर सकते हैं।
सिग्नल टॉवर लोकेशन: इसके साथ ही आप ऐप से यह भी पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल किस नेटवर्क टावर से कनेक्ट हुआ है।
ऑल ऑपरेटर चेक: इस ऐप के जरिए आप Jio, Airtel, BSNL और Vodafone Idea के नेटवर्क को एक साथ तुलना करने की सुविधा देता है।
नया सिम खरीदने से पहले करें नेटवर्क टेस्ट
अगर आप नया सिम कार्ड खरीदने का सोच रहे हैं, या फिर दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करना चहते हैं तो ओपनसिग्नल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपने आसपास में बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क स्ट्रेंथ वाला ऑपरेटर चुन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।