Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V50 की लॉन्चिंग जल्द, मिलेगी 6000mAh की बैटरी; साथ में होगी 3D-स्टार टेक्नोलॉजी

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Vivo X200 series को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी भारत में Vivo V50 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि ऐसी चर्चा है कि फोन को 18 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

    Hero Image
    Vivo V50 स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। फोटो- Vivo V40.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद वीवो ने भारत में कंपनी की V सीरीज में V50 स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत फोन के डिजाइन से हुई है। टीजर इमेज में दो कलर्स, डुअल रियर कैमरा, ZEISS ऑप्टिक्स और ऑरा लाइट दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग फोन के बारे में बाकी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया की पहली 3D-स्टार टेक्नोलॉजी

    V50 स्मार्टफोन का स्टाररी नाइट वेरिएंट इंडिया की पहली 3D-स्टार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। ये फीचर फोन के बैक पैनल को एक लिविंग और ब्रीदिंग कैनवास में ट्रांसफॉर्म कर देता है। ये अपने एनवायरनमेंट के साथ इंटरैक्ट करता है।

    डायरेक्ट सनलाइट या फोकस्ड इनडोर लाइटिंग के अंडर ये पैनल सितारों से भरे रात के आसमान की तरह चमकता है। कंपनी ने कहा,'ये इफेक्ट डायनामिक है, होलोग्राफिक डॉट्स अलग-अलग रोशनी में बदलते हैं। लॉन्ग लाइट्स के नीचे, ये उल्का की तरह फैलते हैं। राउंड लाइट्स के नीचे, ये सॉफ्ट तरीके से चमकते हैं। ये आइडिया बड़े, अंतहीन ब्रह्मांड से आया है।' कंपनी ने आगे कहा, ये रोज रेड वेरिएंट में भी आएगा जो लग्जरी और सेलिब्रेशन को दिखाता है।

    6000mAh बैटरी कैटेगरी में इंडिया का स्लिममेस्ट स्मार्टफोन

    वीवो ने ये भी कहा कि यह फोन 6000mAh बैटरी कैटेगरी में इंडिया का स्लिममेस्ट स्मार्टफोन होगा। ये 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इसके टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट की थिकनेस 7.39mm, रोज रेड की 7.57mm और स्टाररी नाइट ब्लू की 7.67mm है।

    क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले

    V50, V सीरीज का पहला फोन होगा जिसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जो एज-टू-एज स्क्रीन के साथ आएगा। इसमें काफी बेजल्स देखने को मिलेंगे। साथ ही व्यूइंग एक्सपीरिएंस भी कमाल का होगा।

    बाकी स्पेसिफिकेशन्स

    कंपनी का हालिया टीज़र में लिखा गया है 'Vivo V50 शादियों, प्रो बनाने के लिए जल्द ही आ रहा है'। यहां दरअसल नए ZEISS पोर्ट्रेट स्टाइल्स की ओर इशारा किया गया है। पहले की चर्चाओं के आधार पर बात करें तो फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा इस फोन में मिलेगा। ये IP68 और IP69 दोनों रेटिंग वाला पहला V सीरीज फोन भी होगा।

    कब होगा लॉन्च?

    ऐसी चर्चा है कि फोन 18 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन टीज़र 20 फरवरी को लॉन्च होने का संकेत देते हैं। फोन फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 air होगा एपल का सबसे स्लिम मॉडल‍, A19 चिप के साथ हो सकती है एंट्री

    comedy show banner