Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहीं छूट तो नहीं गई आपकी ट्रेन ! इन ऐप्स से मिनटों में चेक करें Live Running Status

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2022 05:03 PM (IST)

    ट्रेन के बारे में जानकारी चाहिए और पता नहीं कहां से पाएं तो परेशान ना हो। हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करने में मदद करती है। आइये इन ऐप्स के बार में जानते हैं।

    Hero Image
    These apps can help you to check live running status of train

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत के लगभग हर नागरिक ने ट्रेन में सफर किया होगा, भले यात्रा लंबी हो या छोटी। लेकिन कभी- कभी हमसे गलती से ट्रेन छूट जाती हैं। इसका कारण कुछ भी हो सकता है- हमें देरी हो जाना या ट्रेन का सही समय नहीं पता होना इसमें से कुछ कारण है। ऐसे में अपनी ट्रेन टाइमिंग को लेकर श्योर होना जरूरी है। इस स्थिति में कई ऐसे ऐप्स है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको ट्रेन की सही टाइमिंग से लेकर उसके रनिंग स्टेटस के बारे में भी बता सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस?

    किसी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस वो स्थिति है, जो रियल टाइम में ट्रेन की सही लोकेशन की जानकारी देता है। ये स्टेटस यात्रियों को ये जानने में मदद करता है कि आपकी ट्रेन कहा है और आपके स्टेशन पर कब तक पहुंचेगी। वैसे तो आप गूगल पर आसानी से लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस टाइप करके भी इसकी जानकारी पा सकते हैं। लेकिन कई ऐसे ऐप्स है, जो आपको लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस बता सकते हैं। आइये इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2023 में आएगा OnePlus का ये धांसू फोन, लॉन्च के पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

    Paytm

    वैसे तो Paytm अपने पैमेंट के फीचर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन इसमें आप ट्रेन, फ्लाइट, और बस के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ये आपको टिकट चेक करने, PNR की जानकारी देने और लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक करने की भी सुविधा देता है। आपको बस ट्रेन आइकन पर क्लिक करना है और ट्रेन स्टेटस को टैप करना है। इसके बाद ट्रेन नंबर या लोकेशन डालकर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    वेयर की माई ट्रेन

    गूगल प्ले स्टोर पर आपको ये ऐप आसानी से मिल जाता है। इसे डाउनलोड करके आपको लॉग-इन करना होता है। इस ऐप में आपको तीन विकल्प दिखाई देते हैं, जिसमें रनिंग स्टेटस, PNR और टिकट शामिल है। आपको बस ट्रेन नंबर डालना और स्टेटस आपके सामने होगा। ये आप 8 रिजनल भाषाओं में आता है।

    ट्रेनमैन

    Tainman को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी एक वेबसाइट भी है। आपको बस यहा रनिंग स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ट्रेन नंबर या लोकेशन डालकर आप इसके रनिंग स्टेटस की जानकारी पा सकते हैं। इसके अलावा सरकार की IRCTC ऐप भी आपको इसकी सुविधा देती हैं कि आप ऑनलाइन अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक कर सकें।

    यह भी पढ़ें - कहीं नकली तो नहीं है आपका iPhone? इन आसान तरीकों से लगाएं पता