Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी खत्म हो रही iPhone की बैटरी? कहीं हैक तो नहीं हो गया आपको फोन, क्या है बचने का तरीका

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:12 PM (IST)

    iPhone ज्यादा गर्म रहता है धीमा काम करता है या डेटा का अचानक अधिक उपयोग करता है तो इसकी सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करनी चाहिए। एपल खुद भी इस बात से इनकार नहीं करता कि उसके डिवाइस स्पाइवेयर अटैक से पूरी तरह सेफ हैं। ऐसे में अगर आपका iPhone ट्रैक हो रहा है तो इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं।

    Hero Image
    आईफोन हैक है या नहीं कैसे करें पता और क्या है बचाव का तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में वॉट्सऐप पर 'जीरो-क्लिक अटैक' की खबर आई थी, जिसमें किसी लिंक पर क्लिक किए बिना ही डिवाइस को हैक किया जा सकता था। यह iPhone यूजर्स के लिए भी खतरे की घंटी है। एपल ने स्वीकार किया है कि iPhone स्पाइवेयर अटैक से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है और वे अटैक की पहचान होने पर यूजर्स को पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन भेजते हैं। ट्रैकिंग के खतरे में आम यूजर्स भी आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone ट्रैकिंग से कैसे बचें?

    एपल की सिक्योरिटी मजबूत होती है। फिर भी iPhone ट्रैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स से iPhone को सुरक्षित रख सकते हैं।

    iOS को अपडेट रखें हमेशा अपने

    iPhone का लेटेस्ट iOS अपडेट इंस्टाल करें। एपल नए सिक्योरिटी पैच जारी करता रहता है, जिससे नए स्पाइवेयर अटैक्स से बचा जा सकता है।

    नियमित रूप से रीस्टार्ट करें

    साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, iPhone को समय-समय पर रीस्टार्ट करने से स्पाइवेयर का एक्सेस अस्थायी रूप से बाधित हो सकता है। यह स्पाइवेयर को लंबे समय तक छिपकर काम करने से रोक सकता है।

    अनजान ऐप्स और प्रोफाइल्स को हटाएं

    अपने iPhone की सेटिंग्स> जनरल > वीपीएन एंड डिवाइस मैनेजमेंट में जाकर किसी भी अनजान प्रोफाइल को हटा सकते हैं। वहीं आप सेटिंग्स प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी लोकेशन सर्विसेज में जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से ऐप्स आपकी लोकेशन को एक्सेस कर रहे हैं।

    सिक्योरिटी ऐप का उपयोग करें

    आइ एम सिक्योर एक iPhone ऐप है, जो स्पाइवेयर डिटेक्शन के लिए उपयोग किया जाता है। यह ऐप सरकारी संस्थानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सिक्योरिटी टूल्स का कंज्यूमर वर्जन है और एडवांस्ड स्पाइवेयर को पहचान सकता है।

    icloud पासवर्ड को सुरक्षित रखें

    अपना एपल आईडी या icloud पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। यदि आपको संदेह है कि कोई आपके icloud से लॉगिन कर रहा है तो अपने पासवर्ड को तुरंत बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) को ऑन करें।

    कैसे पता करें कि iPhone ट्रैक हो रहा है या नहीं

    ब्रिटेन के पूर्व डिटेक्टिव डैरेन स्टैंटन ने टेकोपेडिया को बताया कि गूगल पर ट्रैकिंग ऐप्स के सर्च में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि iPhone को ट्रैक करना आसान हो गया है, लेकिन इसे पहचानना मुश्किल है। अगर कोई आपकी जासूसी कर रहा है तो पता लगाना बहुत कठिन है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां ट्रैक कर रही हैं तो कभी पता नहीं चलेगा। हालांकि कुछ संकेत मदद कर सकते हैं कि फोन ट्रैक किया जा रहा है या नहीं।

    बैटरी ज्यादा गर्म होना 

    अगर iPhone बिना किसी हैवी यूज के भी गर्म रहता है तो यह संकेत हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में आपका डाटा एक्सेस कर रहा है।

    फोन का धीरे-धीरे ऑन या ऑफ होना

    यदि iPhone ऑन या ऑफ होने में सामान्य से ज्यादा समय लेता है तो हो सकता है कि कोई छिपा हुआ ऐप बैकग्राउंड में काम कर रहा हो।

    यह भी पढ़ें: BSNL Fancy Numbers: ऑनलाइन ऐसे मिलेगा बीएसएनएल का VIP नंबर, जान लें स्टेप्स

    डेटा उपयोग बढ़ जाना

    अगर डेटा या वाई-फाई का उपयोग अचानक तेजी से बढ़ जाता है और आपको समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है तो इसका कारण कोई ट्रैकिंग ऐप हो सकता है, जो चोरी-छिपे डेटा ट्रांसफर कर रहा हो। इसके अलावा कुछ लोग दूसरों की icloud लॉगिन डिटेल्स जानकर उनका फोन ट्रैक कर सकते हैं। स्टैंटन के मुताबिक, उन्होंने ऐसे कई मामले देखे हैं, जहां किसी व्यक्ति ने अपने पार्टनर के icloud में लॉगिन करके उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी।

    (संतोष आनंद)