Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL Fancy Numbers: ऑनलाइन ऐसे मिलेगा बीएसएनएल का VIP नंबर, जान लें स्टेप्स

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:41 AM (IST)

    BSNL Fancy Numbers हम सभी को फैंसी चीजें काफी अट्रैक्ट करती हैं। बहुत से लोगों को नंबर्स का भी काफी शौक होता है। चाहे गाड़ी या बाइक का नंबर हो या फोन का। आजकल काफी सारे लोग प्राइवेट कंपनियों को छोड़कर BSNL में स्विच करते जा रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं । तो हम आपको BSNL का VIP नंबर खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    ऑनलाइन ऐसे मिलेगा Jio का VIP नंबर या फैंसी नंबर।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL Fancy Numbers: बीते साल जियो, एयरटेल और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में BSNL में पोर्ट करने वालों की संख्या अचानक से बढ़ गई थी। अभी भी काफी लोगों का BSNL में जाना जारी है। अगर आप भी BSNL में जाने की सोच रहे हैं और अपने लिए एक फैंसी नंबर या VIP फोन नंबर चाहते हैं तो इसे खरीदने का तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंसी नंबर ऑफर करने के लिए BSNL एक सर्विस ऑफर करती है, जिसे Choose Your Mobile Number(CYMN) के नाम से जाना जाता है। ये पहले एक लिमिटेड सर्कल में उपलब्ध था और अब ये फैसिलिटी सभी के लिए उपलब्ध है। भारत संचार निगम लिमिटेड के जरिए ऑनलाइन फैंसी नंबर पाने के लिए हम यहां आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं।

    ऐसे पाएं BSNL से फैंसी नंबर

    • पहले आपको http://cymn.bsnl.co.in/ लिंक पर जाकर कंपनी की वेबसाइट ओपन करनी होगी।
    • आपको उस ज़ोन और स्टेट को सेलेक्ट करना होगा जहां आप सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं।
    • इसके बाद, आपको टेबल दिखाई देगी, जहां सभी नंबर उपलब्ध होंगे। यहां आपको दो कॉलम मिलेंगे, एक आपको चॉइस नंबर चुनने की परमिशन देगा और दूसरा ऑप्शन आपको फैंसी नंबर सेलेक्ट करने की परमिशन देगा।
    • यहां आपको अपनी पसंद का नंबर सेलेक्ट करना होगा। इसके लिए आपको सीरीज, स्टार्ट नंबर, एंड नंबर और सम ऑफ द नंबर्स (Sum of the numbers) जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।
    • अब, आपको नंबर सेलेक्ट करना होगा और रिजर्व नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
    • उसके बाद, आपको मैसेज के जरिए पिन पाने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
    • फिर, कस्टमर को ऑपरेटर कस्टमर केयर या सर्विस ब्रांच से कॉन्टैक्ट करना होगा। एक बार ऐसा हो जाने के बाद, यूजर्स को फैंसी नंबर के लिए पेमेंट करना होगा और सभी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होंगी।

    BSNL फैंसी नंबर सेलेक्शन के लिए गाइडलाइन्स

    यूजर्स को केवल एक नंबर सेलेक्ट करने की परमिशन है। दूसरा, यूजर्स को एक ही समय में फैंसी नंबर के लिए पेमेंट करना होगा। ये स्कीम केवल GSM नंबर सब्सक्राइबर्स के लिए है। कस्टमर्स को मैसेज के जरिए सात अंकों का पिन मिलेगा, जो चार दिनों के लिए वैलिड होगा, और यहां कीमत फिक्स्ड होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो जैसे दूसरे ऑपरेटर्स भी अपने कस्टमर्स को अलग-अलग प्रोसीजर के साथ VIP नंबर ऑफर करते हैं।

    यह भी पढ़ें: कॉल मर्ज स्कैम: ठगी को वो तरीका...जो एक कॉल से लोगों को बना देता है कंगाल; ऐसे बचें