Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAN Card: बिना पैन कार्ड कई सुविधाओं से रह सकते हैं वंचित, यह है अप्लाई करने का आसान तरीका

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 02:30 PM (IST)

    Pan Card की जरूरत कई कामों में पड़ती है। शेयर मार्केट में निवेश करना हो या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाना की बात हो। हर जगह पैन कार्ड मांगा जाता है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान है। जिस के बारे में हम यहां स्टेप-बाय-स्टेप बताने वाले हैं।

    Hero Image
    पैन कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Pan Card एक जरूरी दस्तावेज है। शेयर मार्केट में निवेश करना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाने की बात हो। हर जगह पैन कार्ड मांगा जाता है। कई ऐसी जगह होती हैं, जहां पैन कार्ड अनिवार्य होता है। ऐसे में आपके पास आधार कार्ड के साथ-साथ यह डॉक्युमेंट होना भी बहुत जरूरी है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप कुछ ही मिनटों में नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया पैन कार्ड बनवाने में मामूली खर्च आता है और कुछ दिनों के भीतर ही पैन कार्ड बनकर आपके एड्रेस पर आ जाता है। हम यहां पैन कार्ड अप्लाई करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस बताने वाले हैं।

    ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

    पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं। अप्लाई करने के लगभग 15 दिनों के भीतर पैन कार्ड एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है।

    स्टेप 1- NSDL या UTIITSL पोर्टल पर जाएं।

    स्टेप 2- न्यू पैन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 3- एप्लिकेशन टाइप में 'PAN Card Form 49A' को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 4- पेज पर नाम, लास्ट नेम, डीओबी और मोबाइल जैसी डिटेल भरें।

    स्टेप 5- प्रोसेसिंग शुरू करने के लिए आपको फॉर्म जमा करने के बाद प्रोसेसिंग शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

    स्टेप 6- पेमेंट करने के बाद आपके पास एकनॉलेजमेंट स्लिप आ जाएगी।

    स्टेप 7- अब आपको आधार ओटीपी ऑथंटिकेशन का उपयोग करके आवेदन पर ई-साइन करने होंगे। आप जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन को एनएसडीएल पैन कार्यालय / यूटीआईआईटीएसएल कार्यालय (कूरियर के माध्यम से) को भी भेज सकते हैं।

    स्टेप 8- एक बार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पैन कार्ड नंबर जारी किया जाता है। आप डिजिटल पैन कार्ड दो घंटे बाद ही डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फिजिकल कार्ड को आने में कम से कम 15 दिन का वक्त लगता है।

    ऑफलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस

    आप डिस्ट्रिक लेवल पैन एजेंसी के जरिये ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले NSDL या UTIITSLवेबसाइट से Form 49A डाउनलोड करना होता है। आप एजेंसी में एजेंट से भी इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्युमेंट के साथ NSDL/UTIITSL ऑफिस में सबमिट करना होता है। इसके लिए कुछ फीस ली जाती है। वेरिफिकेशन पूरा होने के 15 दिनों के भीतर नया पैन कार्ड एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में DOB कितनी बार बदल सकते हैं? ये हैं आधार अपडेट से जुड़े सभी नियम