Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? जानिए DND एक्टिव करने का सही तरीका

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    स्पैम कॉल्स से परेशान हैं? DND एक्टिवेट करने का सही तरीका जानिये। SMS बॉक्स में START लिखकर 1909 पर भेजें। फिर कैटेगरी चुनकर कोड भेजें। 24 घंटे में DND एक्टिवेट हो जाएगा। स्पैम कॉल्स ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं। DND स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का एक स्मार्ट तरीका है।

    Hero Image
    स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? जानिए DND एक्टिव करने का सही तरीका

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी रोजाना आने वाली स्पैम कॉल्स से तंग आ चुके हैं और ये कॉल्स सिरदर्द बन गई हैं। कभी किसी जरूरी मीटिंग के दौरान, कभी पढ़ाई करते हुए तो कभी आराम करते हुए, ऐसी कॉल्स मूड बहुत खराब कर देती हैं। ऐसी कॉल्स उठाना मतलब समय की बर्बादी है। ऐसी कॉल्स से बचने के लिए कई लोग तो अपने फोन में DND का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि DND ऑन होने के बाद भी उन्हें ऐसी कॉल्स आती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इसके पीछे की वजह DND का ठीक से एक्टिव न होना हो सकता है। इसलिए आपको सही तरीका अपनाकर DND को एक्टिवेट करना होगा, तभी आपको इन कॉल्स से छुटकारा मिलेगा। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आप DND को सही तरीके से कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

    DND कैसे करें एक्टिवेट?

    • सबसे पहले अपने मोबाइल से SMS बॉक्स ओपन करें।
    • अब यहां से एक नया मैसेज लिखें जिसमें START टाइप करें।
    • अब इस मैसेज को 1909 पर भेज देना है।
    • कुछ ही देर में आपको एक SMS मिलेगा जिसमें अलग-अलग कैटेगरी होंगी।
    • जिस भी तरह की कॉल ब्लॉक करनी है बैंकिंग, टूरिज्म, एजुकेशन आदि को लिस्ट से चुनें।
    • अब उस कैटेगरी के सामने लिखा कोड को उसी नंबर पर वापस भेज दें।
    • आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
    • 24 घंटे के अंदर DND एक्टिवेट हो जाएगा।

    ऐसे भी ब्लॉक करवा सकते हैं स्पैम कॉल्स

    हालांकि, यह भी देखा गया है कि कुछ लोग बार-बार स्पैम कॉल्स वाले नंबर्स को ही ब्लॉक करते रहते हैं। इससे भी काफी समय बर्बाद होता है और यह कोई उपाय नहीं है। DND ही ऐसे कॉल्स को ब्लॉक करने का एक स्मार्ट ऑप्शन है। वहीं, अगर आप खुद एसएमएस नहीं भेजना चाहते तो स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए अपने मोबाइल नेटवर्क के कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं।

    यह भी पढ़ें- बेहद खास है Airtel का ये प्लान, 5G, OTT और AI; सबकुछ मिलता है एक जगह