Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद खास है Airtel का ये प्लान, 5G, OTT और AI; सबकुछ मिलता है एक जगह

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    Airtel अपने प्रीपेड ग्राहकों को ढेरों प्लान्स ऑफर करता है। अलग-अलग प्लान्स अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से ऑफर किए जाते हैं। अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जिन्हें बेसिक मोबाइल बेनिफिट्स के अलावा भी कई और बेनिफिट्स की उम्मीद एक प्लान से होती है। तो हम यहां आपको एयरटेल के ऐसे ही एक प्लान के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Airtel का 449 रुपये वाला प्लान एक बेहद खास प्लान है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्रीपेड मार्केट में कड़ी टक्कर के बीच Airtel का 449 रुपये का प्लान काफी अलग निकलकर आता है। ये सिर्फ टॉकटाइम और डेली डेटा नहीं ऑफर करता। बल्कि इससे कहीं ज्यादा देता है। ये एक ऐसा प्लान है, जो हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और स्मार्ट फीचर्स को 28 दिन की वैलिडिटी में एक साथ लाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लान के बेसिक बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स और साथ में रोज 100SMS मिलता है। ये उन यूजर्स के लिए है, जो हाई वॉल्यूम डेटा और कॉल्स चाहते हैं। लेकिन इस प्लान को खास बनाते हैं इसके एक्स्ट्रा बेनिफिट्स। सब्सक्राइबर्स को Airtel Xstream Play Premium का फुल एक्सेस मिलता है, जिसमें 22+ OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Hoichoi, Chaupal, और SunNxt शामिल हैं। ये 28 दिन तक नॉन-स्टॉप स्ट्रीमिंग का मजा देता है।

    जिन इलाकों में 5G कवरेज है, वहां ये प्लान डेली लिमिट के बाद अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। ये उन यूजर्स के लिए गेम-चेंजर है, जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, या वर्क के लिए अल्ट्रा-फास्ट स्पीड चाहते हैं।

    Airtel ने यूजर सेफ्टी और पर्सनलाइजेशन के लिए भी खास फीचर्स डाले हैं। इसका Spam Fighting Network, जो भारत में पहला ऐसा फीचर है, इनकमिंग कॉल्स और SMS पर रियल-टाइम अलर्ट देता है। ये कॉल या मैसेज को फ्रॉड भांपते ही 'Airtel warning: SPAM' जैसा अलर्ट देता है। साथ ही, यूजर्स हर 30 दिन में फ्री हैलोट्यून सेट कर सकते हैं, जो एक पर्सनल टच देता है।

    सबसे सरप्राइजिंग है एक साल का फ्री Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन, जो एक प्रीमियम AI सर्च असिस्टेंट है और इसकी वैल्यू 17,000 रुपये है। ये प्रीपेड यूजर्स को बिना एक्स्ट्रा कॉस्ट के एडवांस AI टूल्स ऑफर करता है, जो प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करता है।

    डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाती है और 100 SMS की लिमिट क्रॉस करने पर लोकल SMS 1 रुपये और STD SMS 1.5 रुपये चार्ज किया जाता है।

    5G, स्ट्रीमिंग, AI और स्पैम प्रोटेक्शन को एक साथ इंटीग्रेट कर Airtel का 449 रुपये का ये प्लान आज की डिजिटल-फर्स्ट लाइफस्टाइल के लिए एकदम फिट है। ये मौजूदा प्रीपेड प्लान्स में सबसे सोच-समझकर डिजाइन किया गया ऑफर है।

    ये प्लान किसके लिए है?

    Airtel का 449 रुपये प्रीपेड प्लान उनके लिए बेस्ट है, जो सिर्फ डेटा और कॉल्स से ज्यादा चाहते हैं। अगर आप रेगुलर स्ट्रीमिंग करते हैं, हाई-स्पीड 5G चाहिए, AI टूल्स से स्मार्ट प्रोडक्टिविटी चाहते हैं और स्पैम से प्रोटेक्शन चाहिए, तो ये प्लान शानदार वैल्यू ऑफर करता है। स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल या एंटरटेनमेंट लवर, ये ऑल-इन-वन रीचार्ज ऑनलाइन लाइफ जीने वालों के लिए है, जो अपने मोबाइल प्लान से ज्यादा की उम्मीद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Tech Quiz: YouTube कब हुआ था लॉन्च, सालों से चला रहे लोगों को भी नहीं होता मालूम

    comedy show banner
    comedy show banner