Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI GPT-4o का फ्री मिलेगा एक्सेस, ChatGPT-4 के मुकाबले बेहतर और एडवांस है नया मॉडल

    ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कुछ दिनों पहले इसका एडवांस वर्जन ChatGPT-4o पेश किया है। यह एआई मॉडल ChatGPT-4 के मुकाबले टैक्स्ट वीडियो और ऑडियो तेजी से प्रोसेस करता है। इस नए मॉडल को यूजर्स फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। यहां हम आपको ओपनएआई ने नए और एडवांस मॉडल के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 16 May 2024 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    GPT-4o एआई मॉडल OpenAI का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI ने कुछ दिनों पहले अपने एआई मॉडल का लेटेस्ट वर्जन ChatGPT-4o पेश किया है। कंपनी का कहना है कि ये ChatGPT-4 के मुकाबले टैक्स्ट, वीडियो और ऑडियो तेजी से प्रोसेस करता है। ChatGPT-4o को लॉन्च करते हुए कंपनी का कहना था कि पहले से बेहतर परफॉर्मेन्स के साथ आने वाला यह मॉडल सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है GPT-4o?

    GPT-4o एआई मॉडल OpenAI का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है, जो अपनी एडवांस रिजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट तेजी से प्रोसेस करता है। फिलहाल यह एआई मॉडल सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है।

    OpenAI API से यूज कर सकते हैं GPT-4o

    OpenAI के लेटेस्ट एआई मॉडल GPT-4o को OpenAI API अकाउंट के जरिए Chat Completions API, Assistants API, और Batch API से यूज किया जा सकता है। यह मॉडल फंक्शन कॉल और JSON मोड सपोर्ट करता है।

    GPT-4o का ChatGPT से इंटीग्रेशन

    ChatGPT को GPT-4o के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जो अलग-अलग प्लान फ्री, प्लस और टीम के साथ पेश किया गया है। ChatGPT का प्री प्लान यूज करने वालों को सीधा GPT-4o एक्सेस मिलेगा। हालांकि जैसे ही फ्री यूज करने की लिमिट खत्म होने के बाद GPT-3.5 यूज कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: गलती से हो गए हैं मोबाइल से कॉन्टेक्ट नंबर डिलीट तो आसानी से कर सकते हैं रिकवर, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

    GPT-4o सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट

    • ChatGPT Plus या Team सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को GPT-4o और GPT-4 यूज करने के ज्यादा लिमिट और एडवांस फीचर मिलते हैं।
    • ChatGPT-4o Plus यूजर्स की मैसेज कैपेसिटी बढ़कर 3 घंटे में 80 तक हो जाती है। ChatGPT-4 Plus यूजर्स को इस अवधि में 40 मैसेज मिलते हैं।
    • ChatGPT Team यूजर्स को नए मॉडल में ChatGPT Plus से ज्यादा मैसेज मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: Vivo ला रहा 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्टाइलिश फोन, अट्रैक्टिव लुक के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा Smartphone