Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo ला रहा 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्टाइलिश फोन, अट्रैक्टिव लुक के साथ इस दिन लॉन्च हो रहा Smartphone

    वीवो बहुत जल्द अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। वीवो का नया फोन Vivo Y200 Pro होगा। इस फोन को कंपनी मिड -रेंज में लेकर आ रही है। इस फोन को कंपनी एक अट्रैक्टिव लुक और डिजाइन के साथ ला रही है। वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस फोन का टीजर जारी किया है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 16 May 2024 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo ला रहा 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्टाइलिश फोन, इस दिन हो रहा है लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 Pro 5G फोन लाने जा रहा है। बीते दिन कंपनी ने इस फोन का फ्रेश टीजर जारी किया था। आज इस फोन का एक नया टीजर जारी हुआ है, जिसके साथ Vivo Y200 Pro की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च हो रहा है Vivo Y200 Pro 5G

    वीवो का नया फोन Vivo Y200 Pro 5G 21 मई को लॉन्च हो रहा है। इस फोन को कंपनी मिड -रेंज में लेकर आ रही है। इस फोन को कंपनी एक अट्रैक्टिव लुक और डिजाइन के साथ ला रही है।

    वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस फोन का टीजर जारी किया है। टीजर के साथ कंपनी ने जानकारी दी है कि नया फोन स्टनिंग विजुअल एक्सपीरियंस के लिए स्लिमेस्ट 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Vivo S19 Pro लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट से होगा लैस

    कैसा होगा Vivo Y200 Pro

    Vivo Y200 Pro की बात करें तो वीवो का नया फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। टीजर में फोन डुअलर कैमरा सेटअप के साथ नजर आया है। फोन के बैक साइड पर LED flash पर देखा जा रहा है।

    इमेज सेंसर और फ्लैश मॉड्यूल को एक चौकोर कैमरा आइलैंड के साथ देखा जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नए फोन के कैमरा स्पेक्स को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

    Vivo Y18 Series में भी लॉन्च हुए दो नए फोन

    बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo Y18 Series के साथ दो नए फोन पेश किए हैं। कंपनी ने Vivo Y18 और Vivo Y18e लॉन्च किए हैं। इन फोन की कीमत 9 हजार रुपये से कम रखी गई है।

    ये भी पढ़ेंः 200MP कैमरा और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Vivo के ये तीन स्मार्टफोन, ये है खास खूबियां