Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा और MediaTek के पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश हुआ नया स्मार्टफोन, कीमत भी होगी कम

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 08:30 AM (IST)

    Honor ने ग्लोबल मार्केट में नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Honor X9c 5G नाम से मार्केट में उतारा गया है। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर के साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में लाया गया है।

    Hero Image
    Honor X9c 5G ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने मलेशिया और सिंगापुर में नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह स्मार्टफोन Honor X9c 5G के नाम से लाया गया है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही डुअल कैमरा सेटअप वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको ऑनर के इस स्मार्टफोन की खूबियां, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X9c Smart की कीमत

    Honor X9c Smart 5G स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से कंपनी पर्दा उठा चुकी है। इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी है। संभव है कि इस फोन को 19 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऑनर का यह फोन Moonlight White और Ocean Cyan कलर ऑप्शन में लाया गया है।

    Honor X9c Smart की खूबियां

    डिस्प्ले: Honor X9c Smart 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-inch FHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है।

    चिपसेट: Honor स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7025 Ultra के साथ लाया गया है। कंपनी इससे पहले Honor X60 में इस प्रोसेसर को दे चुकी है।

    कैमरा: Honor X9c में डुअल रियार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 5MP का वाइड एंगल कैमर दिया गया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    रैम और स्टोरेज: Honor X9c Smart 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट के साथ लाया जाएगा। इस फोन को वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

    सॉफ्टवेयर और बैटरी: Honor का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MagicOS 8.0 पर रन करता है। इस फोन में कंपनी 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh की बैटरी दी गई है।

    Honor X9 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन

    Honor X9c Smart 5G स्मार्टफोन से पहले कंपनी इस सीरीज का Honor X9c स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। Honor X9 स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। इसके साथ ही इस फोन में 6600mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: VI का तगड़ा इंतजाम! फ्रॉड और स्पैम मैसेज पर लगेगी लगाम, AI के जरिये होगी मदद