Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor जल्द लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, मिल सकती है 5800mAh बैटरी,12GB RAM रैम और 108MP कैमरा

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 02:21 PM (IST)

    ऑनर ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिल सकते हैं। हम Honor X9b की बात कर रहे हैं जिसमें 5800mAh की बैटरी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और बहुत से खास फीचर मिल सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    Honor X9b expected lunch: अगले महीने लॉन्च होगा ये फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor ने पिछले कुछ महीनों मे अपनी कई डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अब एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में लग गई है। बता दें कि अब Honor X9b काे भारत लॉन्च की जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि Honor अपने कस्टमर्स के लिए Honor X9b को लॉन्च करने की तैयारी में है और यह डिवाइस फरवरी में लॉन्च हो सकती है। हालांकि अभी तक तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसे फरवरी में दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    संभावित कीमत और लॉन्च डेट

    • जैसा कि हम बता चुके है कि मीडिया रिपोर्ट में Honor X9b के भारतीय वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है।
    • कीमत की बात करें तो Honor X9b को 30,000 प्राइस सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। एक टिप्सटर ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट जैसी जानकारी साझा कर दी है।
    • टिपस्टर ने बताया कि इस हैंडसेट को 8 फरवरी या 9 फरवरी को देश में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अगर कीमतों की बात करें तो इनकी कीमतों को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

    यह भी पढ़ें - Android 14 को लेकर जल्द खत्म होने जा रहा है आपका इंतजार, Motorola के इन फोन को मिलेगा नया अपडेट

    Honor X9b के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    • फीचर्स की बात करें तो Honor ने पिछले साल चुनिंदा अरब देशों में Honor X9b को पेश किया है, जिससे हमें इस डिवाइस के फीचर्स की जानकारी सामने आ सकती है।
    • इसमें 6.78-इंच 1.5K (1,200x2,652) AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
    • वहीं अगर कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसे 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा जा सकता है।
    • बैटरी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
    • स्टोरेज और रैम की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें -अलग-अलग कलरवे और साइज के साथ साल के अंत में लॉन्च हो सकती है Galaxy Ring, यहां जानें सारी जरुरी डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner