Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग कलरवे और साइज के साथ साल के अंत में लॉन्च हो सकती है Galaxy Ring, यहां जानें सारी जरुरी डिटेल्स

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 11:19 AM (IST)

    सैमसंग ने हाल ही में अपने अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया है जिसमें कंपनी ने अपने प्रीमियम मॉडल के साथ-साथ गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के अंत में Samsung Galaxy Ring को टीज किया गया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस डिवाइस को अलग-अलग कलरवे और साइज में आ सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    अलग अलग कलर ऑप्शन में आएगा Samsung Galaxy Ring

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी कंपनी सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च किया है और इसके साथ ही कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी रिंग की भी घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही कंपनी ने इस डिवाइस को टीज कर दिया है, लेकिन इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। मगर एक नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि गैलेक्सी रिंग एक हल्का प्रोडक्ट होगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी रिंग को तीन अलग-अलग कलर और कई साइज में भी उपलब्ध हो सकता है।

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    • ऑनलाइन सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी रिंग के प्रोटोटाइप के साथ व्यावहारिक अनुभव देने का दावा कर रहा है। ये डिवाइस बहुत ही हल्का होगा और 13 (22.2mm) तक कई साइज में उपलब्ध होगा।
    • इसके अलावा विश्लेषक ने यह भी बताया कि डिवाइस को इस साल के अंत में तीन अलग-अलग फिनिश में लॉन्च किया जाएगा।
    • जैसा कि हम जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी रिंग को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में एक हेल्थ डिवाइस के रूप में रखा गया था। बता दें कि इस इवेंट में कंपनी ने अपने प्रमुख गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन का अनावरण किया था।

    यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 Series के साथ Galaxy Ring से उठा पर्दा, AI-Based फीचर्स से होगी हेल्थ मॉनिटरिंग

    मिलेंगे ये खास फीचर्स

    • फीचर्स की बात करें तो सैमसंग ने इस डिवाइस के ऑन-डिवाइस सेंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
    • मगर ऑनलॉइन सामने आई रिपोर्ट में आपको 24x7 हृदय गति मॉनिटर, एक SpO2 (रक्त ऑक्सीजन) सेंसर, एक स्लीप मॉनिटरिंग ट्रैकर और अन्य फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है।
    • इस डिवाइस में आपको ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर और एट्रियल फाइब्रिलेशन या AFIB का भी पता लगाया जा सकता है।
    • इस डिवाइस में आपको सैमसंग हेल्थ के बहुत से खास फीचर्स को भी इंटीग्रेट करेगा। बता दें कि यूजर को अपने डेटा को सिंक करने और देखने के लिए एक डेटिकेटेड ऐप या डिवाइस की जरूरत होगी।
    • यह रिंग सैमसंग गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी स्मार्टफोन दोनों के साथ काम करेगी।
    • रिंग के अंदर एक पोगो पिन स्लॉट हो सकता है, जो आपको चार्जिंग में मदद कर सकते हैं।

    Galaxy Ring की कीमत

    • वैसे तो कंपनी ने इस डिवाइस की कीमतों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मगर हम आपको बताना चाहते हैं कि इसके प्रतिस्पर्धी ओरा रिंग की कीमत अमेरिका में 299 डॉलर यानी लगभग 25,000 रुपये से शुरू होती है।
    • वहीं ओरा रिंग भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन नॉइज ने पिछले साल देश में अपनी लूना रिंग लॉन्च की थी और यह19,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि सैमसंग के वियरेबल डिवाइस की कीमत भी इतनी ही होगी।

    यह भी पढ़ें - Apple iOS 17.3 Update: iPhone यूजर्स के लिए पेश हुआ नया अपडेट, ऐसे करें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner