50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ऑनर ने भारत में अपना नवीनतम Honor X7c 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन बजट सेगमेंट में है और इसमें 50MP कैमरा सेटअप है। इसमें 5200mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले भी है। Honor X7c 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट और 8GB रैम है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor ने भारत में अपना लेटेस्ट Honor X7c 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन बजट सेगमेंट में मार्केट में उतारा गया है। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5200mAh की बैटरी और बड़ी डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको ऑनर के इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Honor X7c 5G Mobile: कीमत
Honor X7c 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। ऑनर का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - फॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 20 अगस्त से शुरू होगी।
Honor X7c 5G Mobile की खूबियां
Honor X7c 5G स्मार्टफोन में 6.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 और रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है। इस फोन की डिस्प्ले Aluminosilicate ग्लास से प्रोटेक्टेड है, जो 16.7 मिलियन कलर सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ही 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है, जो 8x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। ऑनर के इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor X7c 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो Adreno 613 GPU सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। ऑनर का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर रन करता है।
इस फोन में 5200mAh की बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 24 घंटे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, 18 घंटे शॉर्ट वीडियो प्लेबैक, 59 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 46 घंटे वॉइस कॉल तक का बैकअप देता है। इसके साथ ही फोन में अल्ट्रा-पावर सेविंग मोड मिलता है, जो बैटरी को 2 प्रतिशत तक सेव करता है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और हाई-वॉल्यूम मोड मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।