5,200mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ मिलेगी चट्टान जैसी मजबूती!
हॉनर आज भारत में HONOR X7c 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 5200mAh बैटरी होगी। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 17 हजार रुपये हो सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor आज भारत में अपना एक और शानदार फोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे कंपनी HONOR X7c 5G के नाम से पेश करने वाली है। कंपनी ने इस डिवाइस के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया है, जैसे कि डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, जिसके साथ ही 5,200mAh बैटरी भी होगी।।
स्मार्टफोन को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी मिलने वाली है। इसके अलावा ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए SGS सर्टिफिकेशन भी मिलेगा यानी फोन में चट्टान जैसी मजबूती भी मिलेगी। आप इस फोन को अमेजन से खरीद पाएंगे। आइए इस डिवाइस में और क्या खास होने वाला है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
HONOR X7c 5G के खास फीचर्स
हॉनर के शानदार डिवाइस में आपको 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। साथ ही डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट कर सकता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 850 निट्स तक हो सकती है। साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स होंगे। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 5,200mAh बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है।
शानदार कैमरा सेटअप
फोन में 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इस डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलने वाली है। फोन एंड्रॉयड 15 बेस्ट MagicOS 8.0 के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में शानदार कैमरा सेटअप भी मिलेगा, जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन में इमेजिंग और एडिटिंग फीचर्स भी दिए जाएंगे जहां मोशन सेंसर भी शामिल होगा।
HONOR X7c 5G की संभवित कीमत
कीमत की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स में हॉनर के इस शानदार डिवाइस की कीमत पहले ही सामने आ चुकी है, जहां कहा गया है कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 17 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि डिवाइस की सही कीमतें तो लॉन्च के बाद ही पता चलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।