Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन लॉन्च होगी Honor X50 GT सीरीज, देखें सामने आए स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Fri, 29 Dec 2023 03:00 PM (IST)

    Honor इन दिनों एक नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज को Honor X50 GT के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग से पहले कंपनी की तरफ से अपकमिंग सीरीज के स्टोरेज वेरिएंट प्रोसेसर और कलर ऑप्शन्स के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    यह सीरीज 4 जनवरी को चाइना में पेश की जाएगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में Honor 90 GT सीरीज को चाइना में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी जल्द ही इसके सक्सेसर के तौर पर एक और सीरीज को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। इस सीरीज में पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके इसके स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी कंपनी ने दी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब पेश की जाएगी सीरीज?

    GT सीरीज के तहत कंपनी Honor X50 GT को पेश करेगी। इसे 4 जनवरी को चाइनीज मार्केट में उतारा जाएगा। लेकिन उससे पहले ऑनर ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दे दी है।

    मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    • कंपनी ने कन्फर्म किया है कि अपकमिंग सीरीज में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर प्रदान किया जाएगा।

    • इसमें 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे।

    • इसमें गेमिंग के अनुभव को बढ़ाने के लिए GPU टर्बो ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा।
    • ऑनर के मुताबिक अपकमिंग सीरीज में दिया जाने वाला प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 से परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर काम करेगा।

    ये भी पढ़ें- Xiaomi ने SU7 की थीम पर पेश की लिमिटेड एडिशन Watch S3, कीमत 13000 रुपये से अधिक, यहां जानें डिटेल

    क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशन

    • कंपनी की तरफ से आगामी सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।

    • Honor X50 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Oled डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसकी डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।

    • इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज प्रदान की जाएगी।
    • सीरीज को पावर देने के लिए 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5800 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
    • इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
    • रिपोर्ट्स की माने तो इसमें मैजिक OS 7.2 पर आधारित एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Redmi Note 13 5G Launch: Xiaomi की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज इस दिन होने जा रही लॉन्च, सामने आ चुके हैं सभी स्पेसिफिकेशन