Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor की बड़ी प्लानिंग, भारत में लॉन्च करेगा 108MP कैमरा वाला नया स्मार्टफोन

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 06:20 PM (IST)

    Honor इन दिनों भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर टीज किया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह स्मार्टफोन Honor X9c हो सकता है जो भारतीय मार्केट में 15 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है।

    Hero Image
    Honor भारत में लॉन्च करेगा एक्स सीरीज का स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor India इन दिनों X-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर अपकमिंग स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट लॉन्च की है। इस माइक्रोसाइट पर कंपनी ने इस फोन का डिजाइन और हार्डवेयर डिटेल्स शेयर की हैं। फिलहाल कंपनी इस अपकमिंग फोन का मार्केटिंग नेम रिवील नहीं किया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह Honor X9c के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor X9c कब होगा लॉन्च

    Honor X9c स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 15 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से लॉन्च और इसके नाम को ऑफिशियल नहीं किया गया है। Amazon की माइक्रोसाइट में इस अपकमिंग फोन के रियर कैमरा सेटअप का डिजाइन देखने को मिलता है। इस फोन में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश देखने को मिलता है।

    अमेजन पर लाइव हुए टीजर से पता चलता है कि यह फोन बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन में ब्रिलियंट डिप्स्ले दी जाएगी, जो आई-फ्रेंडली डिमिंग फीचर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इस फोन के कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ लॉन्च होंगे।

    इस फोन के डिजाइन को देखने से लगता है कि यह Honor X9c हो सकता है। कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर महीने में मलेशिया में लॉन्च किया था। मलेशिया में इस फोन को 1,500 MYR (करीब 29,900 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया था। अगर यह अपकमिंग फोन Honor X9c हुआ तो यह Honor X9b को रिप्लेस करेगा।

    Honor X9c की स्पेसिफिकेशन्स

    Honor X9c स्मार्टफोन में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz रिजोल्यूशन 1,224×2,700 पिक्सल है। Honor X9b स्मार्टफोन में भी कंपनी ने यही डिस्प्ले दी थी। ऑनर के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno GPU मिलता है।

    कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इस फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में 6,600mAh बैटरी दी जाएगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इससे पहले Honor X9b स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 35W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग दिया गया था। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप हुए लॉन्च, मिलता है लेटेस्ट Intel Core Ultra 2 प्रोसेसर