eSIM सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच, ECG ट्रैकिंग का भी है सपोर्ट; जानें कीमत
Honor Watch 5 Ultra चीन में Honor Magic V5 के साथ लॉन्च किया गया। इसे तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है जिसमें ग्रेड 5 टाइटेनियम केस और सैफायर ग्लास है। इसमें 1.5-इंच AMOLED डिस्प्ले ECG हार्ट रेट ट्रैकिंग और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स भी हैं। आइए जानते हैं वॉच की कीमत और बाकी फीचर्स।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor Watch 5 Ultra को चीन में Honor Magic V5 के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए वियरेबल को तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है और इसमें ग्रेड 5 टाइटेनियम केस के साथ सैफायर क्रिस्टल ग्लास है। स्मार्टवॉच में 1.5-इंच AMOLED डिस्प्ले है और ये कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे ECG और हार्ट रेट ट्रैकिंग ऑफर करता है। Watch 5 Ultra में कई स्पोर्ट्स मोड्स और IP68 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाती है।
Honor Watch 5 Ultra की कीमत
Honor Watch 5 Ultra की कीमत Speedster (ब्लैक) कलर ऑप्शन के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) है, जिसमें फ्लोरोरबर स्ट्रैप है। Commander (ब्राउन) कलर ऑप्शन लेदर स्ट्रैप के साथ CNY 2,299 (लगभग 27,000 रुपये) में आता है। प्रीमियम Strategist मॉडल की कीमत टाइटेनियम मेटल स्ट्रैप के साथ CNY 2,899 (लगभग 34,000 रुपये) है। ये चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Honor Watch 5 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Honor Watch 5 Ultra में 1.5-इंच सर्कुलर LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल्स और 310ppi पिक्सल डेंसिटी है, साथ ही ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी है। डिस्प्ले में सैफायर क्रिस्टल प्रोटेक्शन है और वॉच केस ऐरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम अलॉय से बना है। इसमें eSIM सपोर्ट और ब्लूटूथ कॉलिंग है, जो रिस्ट से डायरेक्ट कॉल करने की सुविधा देता है।
स्मार्टवॉच में दो बटन्स हैं, जो लॉन्ग प्रेस, शॉर्ट प्रेस और दूसरे ऑपरेशन्स को सपोर्ट करते हैं। Honor Watch 5 Ultra में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ECG सेंसर है, जो इंस्टैंट ECG रीडिंग्स देता है। ये संभावित हार्ट हेल्थ रिस्क्स को पहचानने और यूजर्स को उनकी हार्ट हेल्थ मैनेज करने में मदद करता है। दूसरे सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं।
Honor Watch 5 Ultra में 64MB RAM और 8GB स्टोरेज है। इसमें IP68-रेटेड बिल्ड और 5ATM (50-मीटर) सर्टिफिकेशन है। ये कंपनी के Yoyo AI असिस्टेंट और MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
फिटनेस के लिए, Honor Watch 5 Ultra कई स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करता है, जैसे आउटडोर रनिंग, आउटडोर वॉकिंग, आउटडोर साइक्लिंग, इंडोर रनिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, पूल स्विमिंग, बैडमिंटन और स्नोबोर्डिंग।
Honor Watch 5 Ultra को स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ 5.2 के जरिए पेयर किया जा सकता है। दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में NFC, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, और QZSS शामिल हैं। इसके अलावा, ये स्पीकर और माइक्रोफोन को सपोर्ट करता है। ये Android 9.0 और iOS 13.0 या उससे ऊपर के हैंडसेट्स के साथ कंपैटिबल है।
कंपनी ने Honor Watch 5 Ultra में 480mAh बैटरी दी है। रेगुलर यूज में, ये eSIM के बिना 15 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। AOD इनेबल होने पर बैटरी लाइफ 7 दिन तक की है। Honor का दावा है कि eSIM मोड में रेगुलर यूज के साथ डिवाइस 3 दिन की बैटरी मिलती है। ये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका मेजरमेंट 46.3x46.3x11.4mm है और वजन बिना स्ट्रैप के लगभग 51.8 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।