Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor Power 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 06:30 PM (IST)

    Honor चीन में 15 अप्रैल को Power सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसमें 7800mAh बैटरी Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। फोन का डिजाइन पतला और हल्का होगा। ये MIIT और 3C सर्टिफिकेशन में नजर आ चुका है। Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन मई-जून में आ सकता है। हाल ही में Honor Play 60 60m भी लॉन्च हुए थे।

    Hero Image
    Honor Power को चीन में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor चीन में अपनी नई Power सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने Honor Power हैंडसेट की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है और इसके डिजाइन को भी टीज किया है। हाल ही में ऑनलाइन कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें फोन की बैटरी साइज, चार्जिंग डिटेल्स और चिपसेट फीचर्स का खुलासा हुआ है। इस फोन में बड़ी बैटरी और Qualcomm का Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट होने की उम्मीद है। ये कथित Power सीरीज फोन पहले MIIT डेटाबेस और चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor Power लॉन्च डिटेल्स

    Honor Power हैंडसेट चीन में 15 अप्रैल को रात 7:30 बजे लोकल टाइम (भारत में शाम 5 बजे IST) लॉन्च होगा, ये पक्की खबर कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए दी है। फोन का डिस्प्ले पतले, एकसमान बेजल्स के साथ दिखाई दे रहा है, जिसमें ऊपर की ओर बीच में हॉरिजोंटल पिल-शेप्ड कटआउट है। Honor की एक और पोस्ट से पता चलता है कि ये हैंडसेट हल्का और पतला होगा।

    इस बीच, टिप्स्टर Experience More (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर दावा किया कि आने वाला Honor Power 7,800mAh बैटरी के साथ आएगा। हालांकि, पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Honor जल्द ही 8,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च कर सकता है।

    मॉडल नंबर DVD-AN00 वाला यह पहले से चर्चित हैंडसेट, जिसे Honor Power माना जा रहा है, Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट के साथ आ सकता है। इसे ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद भी है और इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है। लॉन्च से पहले के दिनों में इस हैंडसेट के बारे में और डिटेल्स सामने आ सकते हैं।

    Honor कथित तौर पर Magic V5 फोल्डेबल स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है, जिसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा। इसे इस साल मई या जून में अनवील किया जा सकता है।

    खास बात यह है कि कंपनी ने हाल ही में चीन में Honor Play 60 और Honor Play 60m हैंडसेट्स लॉन्च किए हैं, जो MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। ये Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0, 6.61-इंच 120Hz HD+ TFT LCD स्क्रीन, 13-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ शिप होते हैं।

    यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Stylus जल्द हो सकता है लॉन्च, सामने आई लॉन्च डेट; मिल सकते हैं ये फीचर्स