7250mAh बैटरी और 4GB RAM रैम वाले Honor Pad X9 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 500 रुपये की बचत का मिल रहा मौका
Honor Pad X9 available for pre order Honor ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया टैबलेट Honor Pad X9 लॉन्च किया है। कंपनी इस टैबलेट की प्री-बुकिंग का मौका दे रही है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को Honor Flip cover भी ऑफर किया जा रहा है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Honor का नया टैबलेट Honor Pad X9 प्री-ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस टैबलेट को लॉन्च किया है। नया टैबलेट Honor Pad X8 के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है।
Honor Pad X9 की खूबियां
- Honor Pad X9 टैबलेट को 2K LCD स्क्रीन के साथ लाया गया है।
- डिवाइस को Snapdragon 685 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- टैबलेट में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। टैबलेट की मदद से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- टैबलेट में 5MP रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5MP का ही सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
- टैबलेट को कंपनी ने 7,250mAh बैटरी के साथ पेश किया है। टैबलेट को 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है।
- टैबलेट को ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।
- Honor Pad X9 को 6.9mm की थिकनेस के साथ लाया गया है।
- टैबलेट मेटल इंटीग्रेटेड बॉडी के साथ आता है।
- टैबलेट को 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
- Pad X9 टैबलेट 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है।
- Honor Pad X9 सिक्स-स्पीकर ऑडियो सेटअप के साथ आता है।
Honor Pad X9 की कीमत क्या है
Honor Pad X9 की कीमत की बात करें तो डिवाइस को 14,499 रुपये पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। Honor Pad X9 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को Honor Flip cover और 500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, यह लिमिटेड पीरियड लॉन्च ऑफर ही होगा। नए डिवाइस की शिपिंग 2 अगस्त यानी कल से शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।