Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल 5G फोन लॉन्च, 5,820mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    Honor ने यूके और यूरोप में Magic V5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें 6.43-इंच का एक्सटीरियर और 7.95-इंच का इनर डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। Honor Magic V5 की मोटाई 8.8mm है और इसमें 5820mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Hero Image
    सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल 5G फोन लॉन्च, 5,820mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से किसी फोल्ड फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो Honor आपके लिए एक जबरदस्त फोल्डेबल स्मार्टफोन लाया है जिसे कंपनी ने Honor Magic V5 के नाम से पेश किया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस डिवाइस को सिर्फ यूके और कुछ यूरोपीय देशों में ही लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor के इस लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.43-इंच का एक्सटीरियर डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जबकि अंदर की तरफ 7.95-इंच का इनर स्क्रीन दिया गया है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में आपको सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है जो इसे और भी खास बना देता है।

    दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन

    साथ ही इस फोल्ड फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। खास बात यह है कि इस फोन की मोटाई सिर्फ 8.8mm है और इसे दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इस फोल्ड फोन में आपको 5,820mAh की बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है जिसके साथ 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है।

    इसके अलावा यह फोल्ड फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP58+IP59 रेटिंग भी ऑफर कर रहा है। बता दें कि कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया था। चलिए पहले जानें इसकी कीमत...

    Honor Magic V5 की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो यूके में कंपनी ने इस फोन को एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें आपको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत GBP 1,699 यानी लगभग 2,01,00 रुपये रखी गई है। डिवाइस को आप ब्लैक, डॉन गोल्ड और आइवरी व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

    हालांकि सबसे पहले पिछले महीने जब यह फोन चीन में लॉन्च हुआ था तब इसकी शुरुआती कीमत CNY 8,999 यानी लगभग 1,07,500 रुपये थी, लेकिन उस वक्त कंपनी ने इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया था।

    Honor Magic V5 के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor के इस डिवाइस में 7.95-इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिलता है। जबकि बाहर की तरफ 6.45-इंच का LTPO OLED स्क्रीन मिलता है। बेहतर स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए दोनों डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। इस फोल्डेबल डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन का 8 एलीट चिपसेट भी मिलने वाला है जिसके साथ एड्रेनो 830 GPU और 16GB रैम, 512GB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज मिलती है।

    Honor Magic V5 के कैमरा फीचर्स

    कैमरा के मामले में भी Honor Magic V5 काफी शानदार लग रहा है जहां f/1.6 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। खास बात यह है कि इस खास फोल्डेबल डिवाइस में एक नहीं बल्कि दो सेल्फी कैमरा हैं जो 20-मेगापिक्सल के हैं। फोन में 5,820mAh की बैटरी और 66W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। साथ ही फोन 50W वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 8,200mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा भी