Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor V Purse: पर्स की तरह दिखने वाला फोन हुआ लॉन्च, स्टाइलिश लुक देख कर आप भी हार जाएंगे दिल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 02:29 PM (IST)

    Honor V Purse स्मार्टफोन हर यूजर के साथ अधिकतर समय रहने वाला डिवाइस है। ऐसे में स्मार्टफोन का स्टाइलिश दिखना भी जरूरी है। यूजर की पर्सनैलिटी को सूट करते हुए Honor ने एक ऐसे ही फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Honor V Purse लॉन्च किया है। दिखने में यह फोन एक पर्स की तरह लगता है।

    Hero Image
    Honor V Purse: पर्स की तरह दिखने वाला फोन हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हर यूजर के साथ अधिकतर समय रहने वाला डिवाइस है। ऐसे में स्मार्टफोन का स्टाइलिश दिखना भी जरूरी है। यूजर की पर्सनैलिटी को सूट करते हुए Honor ने एक ऐसे ही फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor का नया फोल्डेबल फोन कितना खास

    कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Honor V Purse लॉन्च किया है। दिखने में यह फोन एक पर्स की तरह लगता है। फोन की पहली झलक देख कर आप भी कन्फ्यूज हो सकते हैं कि यह फोन ही है या हैंड पर्स।

    Honor V Purse फोन को बदले जाने वाले स्ट्रैप्स और चेन के साथ लाया है। स्ट्रैप्स के लिए कंपनी ने वीगन लेदर का मटीरियल का इस्तेमाल किया है।

    Honor V Purse के स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले- Honor V Purse फोन 6.45 इंच की मेन स्क्रीन के साथ आता है। फोन को अनफोल्ड करने पर यह 7.7 इंच के डिस्प्ले में बदल जाता है। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED पैनल मिलता है। फोन 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
    • रैम और स्टोरेज- Honor ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन 16GB + 256GB और 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
    • प्रोसेसर-Honor V Purse को Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
    • कैमरा-Honor V Purse को 50MP+12MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।
    • बैटरी- Honor का नया फोल्डेबल फोन 4,500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
    • कलर ऑप्शन- Honor V Purse को यूजर्स तीन कलर ऑप्शन Camellia Gold, Glacier Blue और Elegant Black में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः 12GB Ram और 6000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा बेहद सस्ता, 17 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत

    Honor V Purse की कीमत और पहली सेल

    Honor V Purse को 68,343 रुपये (CNY 5,999) शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 73,994 रुपये (CNY 6,599 ) पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि पहली सेल 26 सितंबर को शुरू होने जा रही है। बता दें Honor का नया फोन चीन में लॉन्च किया गया है।